A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के 8 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री की अनुमति दी, कीमत बढ़ी

उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के 8 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री की अनुमति दी, कीमत बढ़ी

उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के 8 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री की अनुमति दी, कीमत बढ- India TV Hindi Image Source : TWITTER उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के 8 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री की अनुमति दी, कीमत बढ़ी

नयी दिल्ली। उत्तर रेलवे ने अब दिल्ली मंडल के आठ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री की अनुमति दे दी है। कोविड-19 संकट के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को रोक दिया गया था।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने यह घोषणा की। हालांकि, स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए कीमत को बढ़ाकर 30 रुपये प्रति प्लेटफॉर्म टिकट कर दिया गया है। अब यात्री नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि अन्य स्टेशनों पर मांग के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

Latest India News