Hindi News भारत राष्ट्रीय उमर अब्दुल्ला बोले फैक्स मशीन बनी लोकतंत्र की हत्या की वजह राज्यपाल बोले फैक्स मिला होता तो भी फैसला यही रहता

उमर अब्दुल्ला बोले फैक्स मशीन बनी लोकतंत्र की हत्या की वजह राज्यपाल बोले फैक्स मिला होता तो भी फैसला यही रहता

राज्यपाल कार्यालय की तरफ से कहा गया था कि फैक्स मशीन खराब थी और सरकार बनाने के दावे को लेकर उनके पास किसी तरह का फैक्स नहीं आया

Umar Abdullah and Governor Satyapal Malik Statement - India TV Hindi Omar Abdullah and Governor Satyapal Malik Statement 

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में विधानसभा भंग करने को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर निशाना साधा है। राज्यपाल कार्यालय की तरफ से कहा गया था कि फैक्स मशीन खराब थी और सरकार बनाने के दावे को लेकर उनके पास किसी तरह का फैक्स नहीं आया।

राज्यपाल के इस जवाब पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहली बार लोकतंत्र की हत्या के लिए फैक्स मशीन वजह बना है, उन्होंने राज्यपाल के बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि राज्यपाल के कार्यालय में लगी फैक्स मशीन एकतरफा मशीन है, इस मशीन में आउटगोइंग तो है लेकिन इनकमिंग नहीं है और इस मशीन की जांच की जानी चाहिए। अब्दुल्ला ने राज्यपाल के उस दावे की जांच की मांग कि जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के लिए खरीद-फरोख्त और पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा था।

इससे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी विधानसभा भंग किए जाने और फैक्स मशीन पर अपनी तरफ से सफाई दे दी है, उन्होंने कहा कि उनको अगर फैक्स मिला भी होता तो उनका फैसला वही रहता जो किया गया है। विधानसभा भंग किए जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि विधायकों की खूब खरीद-फरोख्त हो रही थी, दल-बदल के जरिए सरकार बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार काम किया, राज्य के हित में विधानसभा भंग की 

Latest India News