A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इमरान खान को नगर कीर्तन के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भेजा निमंत्रण

इमरान खान को नगर कीर्तन के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भेजा निमंत्रण

देश में सिखों की सर्वोच्च संस्था सिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है।

Pak PM Imran Khan invited by SGPC president to participate 'nagar kirtan at Nankana Shahib- India TV Hindi Pak PM Imran Khan invited by SGPC president to participate 'nagar kirtan at Nankana Shahib

अमृतसर। देश में सिखों की सर्वोच्च संस्था सिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। नगर कीर्तन का आयोजन पहले गुरु, गुरु नानक देव जी 550वें जन्म दिवस के मौके पर 100 दिनों के लिए उनके जन्म स्थान पाकिस्तान में ननकाना साहिब से भारत में सुल्तानपुर लोधी के बीच किया जा रहा है। 

100 दिन तक चलने वाले नगर कीर्तन की शुरुआत पाकिस्तान में ननकाना साहिब से हो रही है और SPGC ने इमरान खान को ननकाना साहिब में ही 25 जुलाई को सुबह 8 बजे नगर कीर्तन में शामिल होने का न्यौता दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में SGPC के अध्यक्ष जीएस लौंगोवाल ने लिखा है कि वह पूरे सिख समाज की तरफ से उनको आमंत्रित करते हैं। 

लोंगोवाल ने इमरान खान की प्रसंशा करते हुए लिखा है कि 'आपकी (इमरान खान) अगुवाई में पाकिस्तान ग्रोथ की नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है, आपके नेतृत्व में पाकिस्तान में धार्मिक भाईचारा और शांति आगे बढ़ रहे हैं।' लोगोंवाल ने आगे लिखा है कि यह सम्मान की बात है कि आप ऐसे समय में पाकिस्तान का नेतृत्व कर रहे हैं जब दुनियाभर में गुरु नानक देव जी का 550वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। 

 

Latest India News