A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्‍तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में तोड़ा सीज़फायर, भारी गोलाबारी के कारण स्‍कूल कराए गए खाली

पाकिस्‍तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में तोड़ा सीज़फायर, भारी गोलाबारी के कारण स्‍कूल कराए गए खाली

एलओसी के पार से एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है।

<p>Pakistan Ceasefire</p>- India TV Hindi Pakistan Ceasefire

एलओसी के पार से एक बार फिर पाकिस्‍तान की नापाक हरकत सामने आई है। पाकिस्‍तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आज सुबह से पाकिस्‍तान की ओर से गोलाबारी जारी है। बता दें कि इस महीने सीज़फायर की यह चौथी वारदात है।

इस बीच पाकिस्‍तान से हो रही भारी गोलाबारी के चलते स्‍थानीय स्‍कूलों की आज छुट्टी कर दी गई है। स्‍थानीय प्रशासन के अनुसार राजौरी जिले के केरी और पुखेरनी इलाकों में एलओसी से 5 किमी. दूर स्थित सभी सरकारी एवं निजी स्‍कूलों की आज छुट्टी कर दी गई है। 

पाकिस्‍तान ने शुक्रवार को भी कुपवाड़ा जिले में सीज़ फायर का उल्‍लंघन किया था। जिसमें पाकिस्‍तान की गोलाबारी के चलते भारतीय सेना के दो अफसर शहीद हो गए थे। शहीद होने वाले अधिकारियों में सूबेदार रमन थापा और सूबेदार गमर बहादुर थापा हैं। बता दें कि पाकिस्‍तान की ओर से शुक्रवार दोपहर को कुपवाड़ा जिले के जमगुंड इलाके में फायरिंग शुरू की गई।

इस खबर पर अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए। 

Latest India News