A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान पर अपने बयान से पल्टे सिद्धू, कहा- मेरे पास रूट खोलने का कोई मैसेज नहीं आया

पाकिस्तान पर अपने बयान से पल्टे सिद्धू, कहा- मेरे पास रूट खोलने का कोई मैसेज नहीं आया

पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोलने का फैसला किया है। अब बिना वीजा के पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब के दर्शन किया जा सकेगा।

Navjot Singh Sidhu- India TV Hindi Navjot Singh Sidhu

नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू  पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोलने वाले ब्यान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे पास रूट खोलने का कोई मैसेज नहीं आया इससे पहले सिद्धू ने कहा था कि पाकिस्तान ने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस के मौके पर करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोलने का फैंसला किया है।

पंजाब के लोगों के लिए यह खुशी की बात है। सिद्धू ने कहा था कि इमरान का शुक्रिया वो शब्दों में बयां नहीं कर पाएंगे। इस फैसले से करोड़ों पंजाबियों का जीवन सफल हो गया। सिद्धू ने कहा कि जल्दी ही इसका आधिकारिक फैसला हो जाएगा।

वहीं केंद्र सरकार से सिद्धू ने गुहार लगाई थी कि पाकिस्तान दो कदम आगे बढ़ा है। सरकार एक कदम आगे बढ़ जाए। आपको बता दें कि सिख समुदाय काफी समय से इस कॉरीडोर को खोलने की मांग कर रहा है वहीं पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पाकिस्तान में इसकी मांग की थी। 

Latest India News