IndiaTV Hindi DeskPublished : May 02, 2019 11:14 am ISTUpdated : May 02, 2019 11:16 am IST
जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से आज सुबह से भयंकर गोलाबारी की जा रही है। सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना मोर्टार से भारी गोलाबारी कर रही है। ज्यादातर गोलाबारी भारतीय पोस्ट के निकट की जा रही है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की सेना की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।