A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पतंजलि ने केरल और कर्नाटक के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की राहत सामग्री

पतंजलि ने केरल और कर्नाटक के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की राहत सामग्री

योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि ने भी केरल और कर्नाटक में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की राहत सामग्री भेजना और राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है।

<p>patanjali</p>- India TV Hindi patanjali

नई दिल्ली: भारी बारिश के चलते बाढ़ से तबाह केरल की मदद के लिए हर ओर से हाथ उठ रहे हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों के दुख से द्रवित देश के विभिन्न राज्य और संगठन मदद भेज रहे हैं।  सेना के तीनों अंग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल जैसी राहत एवं बचाव एजेंसियों के लोग विकट संकट में फंसे लोगों के लिए देवदूत बनकर उभरे हैं। बड़े ही नहीं, बल्कि बच्चे भी केरल की मदद के लिए आगे आए हैं। इस बीच योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि ने भी केरल और कर्नाटक में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की राहत सामग्री भेजना और राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है।

'पतंजलि आयुर्वेद' प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर कहा, ''देश की आपदा में पतंजलि हमेशा देशवासियों के साथ खड़ा रहा है क्योंकि हम पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, केरल में जो भीषण त्रासदी आयी उसमें जन सहायतार्थ पतंजलि ने बढ़-चढ़ कर अपने कर्तव्य के निर्वहन का प्रयास किया।''

उन्होंने लिखा है, ''इसी प्रयास के तहत हमारे सैंकड़ों कार्यकर्त्ता केरल के अलग-अलग क्षेत्रों में इस सेवा अभियान कार्य के द्वारा वहां के लोगों के जीवन में ख़ुशहाली लाने और राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। आप सभी देशवासियों की शुभकामनाएं हैं इसलिए पतंजलि यह कार्य कर पा रहा है।''

Latest India News