A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सड़क पर देखते देखते बह गया 12 हजार लीटर पेट्रोल, ऐसे हुआ हादसा

सड़क पर देखते देखते बह गया 12 हजार लीटर पेट्रोल, ऐसे हुआ हादसा

केरल के कोझिकोड में लोगों के देखते देखते 12 हजार लीटर सड़क पर बह गया। यह हादसा पेट्रोल टैंक की दुघटना के कारण हुआ।

<p>Petrolium (File Photo) </p>- India TV Hindi Petrolium (File Photo) 

कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में लोगों के देखते देखते 12 हजार लीटर सड़क पर बह गया। यह हादसा पेट्रोल टैंक की दुघटना के कारण हुआ। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि वातकारा के पास बृहस्पतिवार को एक पेट्रोल टैंकर पलट गया जिससे 12 हजार लीटर पेट्रोल सड़क पर फैल गया। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े पांच बजे हुई जिसमें ट्रक का चालक घायल भी हो गया। 

बचाव दल के एक अग्निशमन कर्मी ने बताया, “दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हमने हालात पर काबू पा लिया। टैंकर में 12 हजार लीटर ईंधन था। सारा ईंधन सड़क पर फैल कर बर्बाद हो गया।” पुलिस के अनुसार भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के ईंधन से भरे इस ट्रक ने सड़क पर मुड़ते समय एक रोड रोलर को टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि इस ट्रक में चार-चार हजार लीटर पेट्रोल से भरे तीन डिब्बे रखे थे। पुलिस ने कहा, “दुर्घटना में महज ट्रक का चालक घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने रास्ता बंद कर यातायात मोड़ दिया है।” 

Latest India News