A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM मोदी ने की 'मन की बात', कहानी और किसानी का किया जिक्र, जानिए क्या-क्या कहा

PM मोदी ने की 'मन की बात', कहानी और किसानी का किया जिक्र, जानिए क्या-क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए लोगों को संबोधित किया। यह 'मन की बात' का 69वां संस्करण था।

PM मोदी के 'मन की बात'- India TV Hindi Image Source : TWITTER PM मोदी के 'मन की बात'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए लोगों को संबोधित किया। यह 'मन की बात' का 69वां संस्करण था। पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे होता है। इस बार भी 11 बजे ही कार्यक्रम का प्रसारण शुरू हुआ। पीएम मोदी द्वारा 'मन की बात' कार्यक्रम में क्या-क्या कहा गया, यह जानने के लिए पेज को नीचे स्क्रॉल करें-

Latest India News

Live updates : Mann Ki Baat

  • 11:39 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कल, 28 सितम्बर को हम शहीद वीर भगतसिंह की जयंती मनायेंगे। मैं समस्त देशवासियों के साथ साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति शहीद वीर भगतसिंह को नमन करता हूं: पीएम मोदी

  • 11:38 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    साथियो, आज की तारीख में खेती को हम जितना आधुनिक विकल्प देंगे, उतना ही वो आगे बढ़ेगी, उसमें नये-नये तौर-तरीके आयेंगे, नये innovations जुड़ेंगे: पीएम मोदी

  • 11:37 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    3-4 साल पहले ही महाराष्ट्र में फल और सब्जियों को APMC के दायरे से बाहर किया गया था। इस बदलाव ने महाराष्ट्र के फल और सब्जी उगाने वाले किसानों की स्थिति बदली है: पीएम मोदी

  • 11:37 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    इन किसानों के अपने फल-सब्जियों को कहीं पर भी, किसी को भी बेचने की ताकत है और ये ताकत ही उनकी इस प्रगति का आधार है: पीएम मोदी

  • 11:36 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज, गांव के किसान sweet corn और baby corn की खेती से, ढ़ाई से तीन लाख प्रति एकड़ सालाना कमाई कर रहे हैं: पीएम मोदी

  • 11:35 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी ने गुजरात में बनासकांठा के रामपुरा गाँव के रहने वाले इस्माइल की कहानी सुनाई।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मुझे, कई ऐसे किसानों की चिट्ठियाँ मिलती हैं, किसान संगठनों से मेरी बात होती है, जो बताते हैं कि कैसे खेती में नए-नए आयाम जुड़ रहे हैं, कैसे खेती में बदलाव आ रहा है। जो मैंने उन से सुना है, जो मैंने औरों से सुना है, मेरा मन करता है, आज ‘मन की बात’ में उन किसानों की कुछ बातें जरूर आप को बताऊँ: पीएम मोदी

  • 11:29 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हरियाणा के एक किसान भाई में मुझे बताया कि कैसे एक समय था जब उन्हें मंडी से बाहर अपने फल और सब्जियां बेचने में दिक्कत आती थी। लेकिन, 2014 में फल और सब्जियों को APMC Act से बाहर कर दिया गया, इसका उन्हें और आसपास के साथी किसानों को बहुत फायदा हुआ: पीएम मोदी

  • 11:29 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देश का कृषि क्षेत्र, हमारे किसान, हमारे गांव, आत्मनिर्भर भारत का आधार हैं। ये मजबूत होंगे तो आत्मनिर्भर भारत की नीवं मजबूत होगी। बीते कुछ समय में इन क्षेत्रों ने खुद को अनेक बंदिशों से आजाद किया है, अनेक मिथकों को तोड़ने का प्रयास किया है: पीएम मोदी

  • 11:25 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हमारे यहां कहा जाता है, जो जमीन से जितना जुड़ा होता है , वो बड़े से बड़े तूफानों में भी अडिग रहता है। कोरोना के इस कठिन समय में हमारा कृषि क्षेत्र, हमारा किसान इसका जीवंत उदाहरण है: पीएम मोदी

  • 11:24 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मैं कथा सुनाने वाले सभी से आग्रह करूंगा कि क्या हम हमारी कथाओं में पूरे गुलामी के कालखंड की जितनी प्रेरक घटनाएं हैं, उनको कथाओं में प्रचारित कर सकते हैं। विशेषकर, 1857 से 1947 तक, हर छोटी-मोटी घटना से, अब हमारी नयी पीढ़ी को कथाओं के द्वारा परिचित करा सकते हैं: पीएम मोदी

  • 11:23 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अर्पणा ने सुनाई कहानी-

  • 11:21 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज हमारे साथ बेंगलुरु Story telling society की बहन Aparna Athreya और अन्य सदस्य जुड़े हैं: आइए, उन्हीं से बात करते हैं और जानते हैं उनके अनुभव: पीएम मोदी

  • 11:20 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मैं देख रहा हूँ कि कई लोग किस्सागोई की कला को आगे बढाने के लिए सराहनीय पहल कर रहे हैं: पीएम मोदी

  • 11:19 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मैं अपने जीवन में बहुत लम्बे अरसे तक एक परिव्राजक के रूप में रहा। घुमंत ही मेरी जिंदगी थी। हर दिन नया गाँव, नए लोग, नए परिवार: पीएम मोदी

  • 11:12 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कहानियां, लोगों के रचनात्मक और संवेदनशील पक्ष को सामने लाती हैं, उसे प्रकट करती हैं। कहानी की ताकत को महसूस करना हो तो जब कोई मां अपने छोटे बच्चे को सुलाने के लिए या फिर उसे खाना खिलाने के लिए कहानी सुना रही होती है, तब देखें: पीएम मोदी

  • 11:11 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    साथियों, भारत में कहानी कहने की, या कहें किस्सा-गोई की, एक समृद्ध परंपरा रही है: पीएम मोदी

  • 11:10 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हर परिवार में कोई-न-कोई बुजुर्ग, बड़े व्यक्ति परिवार के, कहानियाँ सुनाया करते थे और घर में नई प्रेरणा, नई ऊर्जा भर देते हैं: पीएम मोदी

  • 11:09 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कोरोना के इस कालखंड में पूरी दुनिया अनेक परिवर्तनों के दौर से गुजर रही है। आज, जब दो गज की दूरी एक अनिवार्य जरूरत बन गई है, तो इसी संकट काल ने, परिवारों के सदस्यों को आपस में जोड़ने और करीब लाने का काम भी किया है: पीएम मोदी

  • 11:07 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हमें, जरूर एहसास हुआ होगा, कि हमारे पूर्वजों ने जो विधायें बनाई थी, वो आज भी कितनी महत्वपूर्ण हैं और जब नहीं होती हैं तो कितनी कमी महसूस होती है। ऐसी ही एक विधा जैसा मैंने कहा कहानी सुनाने की कला story telling है: पीएम मोदी

  • 11:05 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

  • 10:56 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे।