बाबू जगजीवन राम का बंगला बना स्मारक-
छह कृष्णा मेनन मार्ग बंगले को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी खासा विवाद किया। साल 1986 में अपने पिता बाबू जगजीवन राम की मौत के बाद भी उन्होंने वह बंगला खाली नहीं किया। जानकारी के मुताबिक मीरा कुमार के मकान के बकाया किराए के रुप में 1.98 करोड़ रुपए का बिल भेजा गया था। दरअसल एक आरटीआई के जरिए सूचना हासिल की गई थी कि जिन लोगों ने सरकारी बंगला खाली नहीं किया है उनपर कितना बकाया बाकी है। (नियम के मुताबिक अगर आप और आपकी पार्टी सत्ता में नहीं तो आपको सरकारी बंगले में रहने के एवज में एक निश्चित राशि अदा करनी पड़ती है।) इसके जवाब में मीरा कुमार ने कहा था कि इंद्राणी देवी (जगजीवन राम की पत्नी) के परिवार के सदस्यों ने 30 नवंबर, 2002 को ही छह कृष्णा मेनन मार्ग बंगला खाली कर दिया था। इस बंगले को कुछ दिनों बाद सरकार ने स्मारक में तब्दील कर दिया था।
अगली स्लाइड में पढ़ें केजरीवाल ने भी नहीं खाली किया था बंगला
Latest India News