A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चंडीगढ़: धुंध के चलते टकाराईं 35 गाड़ियां, 9 छात्रों की ट्रक से कुचलकर मौत

चंडीगढ़: धुंध के चलते टकाराईं 35 गाड़ियां, 9 छात्रों की ट्रक से कुचलकर मौत

पंजाब के बठिंडा जिले में बुधवार को घने कोहरे के बीच भटिंडा-चंडीगढ़ राजमार्ग पर खड़े 9 छात्रों को एक ट्रक ने रौंद दिया

punjab accident- India TV Hindi punjab accident

चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा जिले में बुधवार को घने कोहरे के बीच भटिंडा-चंडीगढ़ राजमार्ग पर खड़े 9 छात्रों को एक ट्रक ने रौंद दिया। पुलिस ने इस दुर्घटना की जानकारी दी। इस घटना में पांच अन्य लोग घायल हैं। शून्य दृश्यता के कारण ट्रक चालक संभवत: उन्हें देख नहीं पाया। इस घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।

इस घटना का शिकार हुए छात्र बठिंडा में विभिन्न कॉलेजों और कोचिंग क्लासों में पढ़ते थे। वे सभी बठिंडा जिले के रामपुरा फूल कस्बे के निवासी थे। ये दुर्घटना भटिंडा के पास हुई, जो यहां से 230 किलोमीटर की दूरी पर है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे पहले बस में यात्रा कर रहे थे, लेकिन राजमार्ग पर एक मिनी बस के साथ दुर्घटना के बाद वाहन से उतर गए। बस से उतरते ही, ट्रक पीछे से आया और उन्हें कुचल दिया। इसके बाद धुंध ज्यादा होने से एक के बाद एक 35-36 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

पुलिस ने बताया कि केवल 10 मिनट के अंतराल में कई दुर्घटनाएं हुईं। पीड़ितों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। घने कोहरे के कारण बचाव कार्य में भी व्यवधान हुआ। बठिंडा के उपायुक्त दिपरावा लाकरा और पुलिस प्रमुख नवीन सिंह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

इस घटना के दौरान कुछ छात्र फ्लाईओवर से कूदकर अपनी जना बचाने में सफल रहे। दुर्घटना में बाल-बाल बचे प्रिंस ने यह जानकारी दी। इसी फ्लाईओवर पर कुछ दूरी पर दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई। फिरोजपुर जिले में एक ट्रक और पंजाब रोडवेज बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।

पिछले कुछ सप्ताह से पंजाब और हरियाणा के बीच घना कोहरा और धुंध देखी जा रही है। इस कारण दृश्यता पांच से 10 मीटर तक कम हो गई है। इस कारण कई दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Latest India News