A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ट्रेन में बम की फर्जी कॉल के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की तलाशी

ट्रेन में बम की फर्जी कॉल के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की तलाशी

दिल्ली पहुंचने वाली एक ट्रेन में विस्फोटक लगाए जाने की फर्जी कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेनों की गहन तलाशी ली। यह कॉल आज तड़के आई थी।

new delhi- India TV Hindi new delhi

नई दिल्ली: दिल्ली पहुंचने वाली एक ट्रेन में विस्फोटक लगाए जाने की फर्जी कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेनों की गहन तलाशी ली। यह कॉल आज तड़के आई थी।

डीसीपी (रेलवे) परवेज अहमद ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर यह कॉल आई थी। इसके बाद दिल्ली पहुंचने वाली सभी ट्रेनों की तलाशी ली गई।

अधिकारी ने बताया, फोन करने वाले व्यक्ति ने ट्रेन का नाम नहीं बताया था। उसने यह भी नहीं बताया था कि वह ट्रेन किस स्टेशन पर पहुंच रही है। इसलिए आने वाली सभी ट्रेनों की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

पुलिस ने कहा कि ये तलाशियां सुबह साढ़े नौ बजे तक ली गईं। इस समय तक अधिकतर ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन पहुंच जाती हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Latest India News