A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कांग्रेस पहुंचा रही दुश्मनों को लाभ, राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल कर रहे हैं शत्रु देश: राम माधव

कांग्रेस पहुंचा रही दुश्मनों को लाभ, राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल कर रहे हैं शत्रु देश: राम माधव

लद्दाख में LAC पर भारतीय सेना और चीनी PLA के बीच हुई खूनी झड़प पर कांग्रेस के बयानों को लेकर भाजपा ने पलटवार करना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस पहुंचा रही दुश्मनों को लाभ, राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल कर रहे हैं शत्रु देश: राम माधव- India TV Hindi Image Source : FILE कांग्रेस पहुंचा रही दुश्मनों को लाभ, राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल कर रहे हैं शत्रु देश: राम माधव

नई दिल्ली: लद्दाख में LAC पर भारतीय सेना और चीनी PLA के बीच हुई खूनी झड़प पर कांग्रेस के बयानों को लेकर भाजपा ने पलटवार करना शुरू कर दिया है। भाजपा महासचिव राम माधव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बयानों से दुश्मनों को लाभ हो रहा है और वह राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

राम माधव ने कहा, "विपक्ष का व्यवहार बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जब पूरे देश को सेना और सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्य विपक्षी दल भारत के दुश्मनों को फायदा पहुंचाने वाले बयान जारी करता है। वह (शत्रु देश) अपने तर्क बनाने के लिए राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल करते हैं।"

इससे पहले राहुल गांधी ने आज भी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने सवाल किया कि ‘हमारे सैनिकों को हथियार के बिना खतरे की ओर से किसने भेजा और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।’ 

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘चीन ने शस्त्रहीन भारतीय सैनिकों की हत्या करके बहुत बड़ा अपराध किया हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि इन वीरों को बिना हथियार के खतरे की ओर से किसने भेजा? क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है?’

इससे पहले गांधी ने एक पूर्व सैन्य अधिकारी के साक्षात्कार का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘‘चीन की हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या की? हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया?’’ 

कांग्रेस नेता ने बुधवार को भी इस मामले पर सवाल किया था, ‘‘प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है।’’

Latest India News