A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ...कहीं इन वजहों से तो नहीं हुआ फ्रांस पर हमला!

...कहीं इन वजहों से तो नहीं हुआ फ्रांस पर हमला!

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के संगठन अलकायदा से अलग होकर पूर्वी और पश्चिमी इराक के सुन्नी समुदायों का खूंखार संगठन आईएसआईएस अब पूरी दुनिया में अपना झंडा लहराना चाहता

फ्रांस का सीरिया में दखल आईएस को पसंद नहीं-

आईएस की वहशियाना हरकत पर लगाम लगाने के लिए पूरी दुनिया के बड़े मुल्क अब एक मंच पर आ गए हैं और उन्होंने संयुक्त रुप से अभियान भी शुरु कर दिए हैं। इस अभियान में फ्रांस ने अब तक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। पिछले साल सितंबर में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले कर चुका फ्रांस अब अपने सबसे बड़े युद्धपोत को भी उतारने की तैयारी कर चुका है। हो सकता है कि अपने ठिकानों पर फ्रांस की यह दखलअंदाजी आईएसआईएस को रास न आई हो और यह हमला उसी का नतीजा हो।

अगली स्लाइड में पढ़ें आईएसआईएस ने पेरिस में हमला क्यों किया

Latest India News