A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा कांग्रेस ने रचा था 'हिंदू आतंकवाद' का षडयंत्र

प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा कांग्रेस ने रचा था 'हिंदू आतंकवाद' का षडयंत्र

2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर रहे राकेश मारिया के कसाब पर खुलासे के बाद भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला किया है।

Sadhvi Pragya targets Congress Party over hindu terror script- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Sadhvi Pragya targets Congress Party over hindu terror script

भोपाल। 2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर रहे राकेश मारिया के कसाब पर खुलासे के बाद भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला किया है। इंडिया टीवी से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 'हिंदू आतंकवाद' की सक्रिप्ट पहले ही लिख दी थी और बाद में मुझे मोहरा बनाया गया। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि पहले मालेगांव ब्लास्ट 2008 में हिंदू आतंकवाद कह कर हमें अंदर किया और उसके बाद यह जो हमला हुआ है इस हमले के बाद भी तत्काल ही कांग्रेस के जो यहां के प्रत्याशी थे दिग्विजय सिंह जी उन्होंने भी हिंदू आतंकवाद कहकर एक पुस्तक का विमोचन किया था और वह पुस्तक किसी मुस्लिम लेखक की है। 

साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 'हिंदू आतंकवाद' नाम की पुस्तक का विमोचन किया और कहा था कि मुंबई में 26/11 का जो हमला हुआ है यह हिंदुओं और आरएसएस ने किया है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वे इस बात को बहुत पहले से कह रही थीं लेकिन कोई नहीं मान रहा था और अब मारिया जी ने कहा है तो निश्चित रूप से यह मानना ही पड़ेगा। 

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने अपनी किताब में दावा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले को "हिंदू आतंकवाद" के रूप में पेश करने तथा पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब को बेंगलुरु के समीर चौधरी के रूप में मारे जाने की योजना बनाई थी। मारिया ने सोमवार को जारी अपने संस्मरण ‘‘लेट मी से इट नाउ’’ में 26/11 के मुंबई हमले में उनके द्वारा की गई जांच का जिक्र किया। उस हमले की योजना लश्कर ने बनाई थी और उसमें पाकिस्तान का हाथ भी होने का पता चला था। 

राकेश मारिया की पुस्तक के अंशों के अनुसार, (पाकिस्तानी) आईएसआई और लश्कर जेल में ही कसाब को खत्म करने का प्रयास कर रहे थे क्योंकि वह हमले की कड़ी उन समूहों से जोड़ने वाले प्रमुख सबूत था और दाऊद इब्राहिम के गिरोह को उसे खत्म करने का जिम्मा सौंपा गया था। मुंबई आतंकी हमले को "हिंदू आतंकवाद" के रूप में पेश करने की लश्कर की योजना का ब्यौरा देते हुए मारिया ने लिखा, "यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता, तो कसाब चौधरी के रूप में मर जाता और मीडिया हमले के लिए 'हिंदू आतंकवादियों' को दोषी ठहराती।’’ उन्होंने दावा किया कहा कि आतंकवादी संगठन ने आतंकवादियों को भारतीय पते के साथ फर्जी पहचान पत्र भी दिए थे। 

आतंकी हमले के बाद जारी की गयी कसाब की एक तस्वीर के बारे में मारिया ने कहा, "यह केंद्रीय एजेंसियों का काम था। सुरक्षा को देखते हुए मुंबई पुलिस ने पूरी कोशिश की कि मीडिया के सामने किसी विवरण का खुलासा नहीं हो।’’ तस्वीर में कसाब की दाहिनी कलाई पर लाल रंग का धागा बंधा हुआ था जिसे पवित्र हिंदू धागा माना जाता है। इस बात ने कई लोगों को यह भरोसा करने के लिए प्रेरित किया कि षडयंत्रकारियों ने 26/11 हमले को 'हिंदू आतंकवाद' के रूप में पेश करने का प्रयास किया था। 

मारिया ने अपनी किताब में लिखा, ‘‘अखबारों में बड़ी बड़ी सुर्खियां बनतीं जिनमें दावा किया जाता कि किस प्रकार हिंदू आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया। शीर्ष टीवी पत्रकार उसके परिवार और पड़ोसियों से बातचीत करने के लिए बेंगलुरु पहुंच जाते। लेकिन अफसोस, ऐसा नहीं हो सका वह पाकिस्तान में फरीदकोट का अजमल आमिर कसाब था।’’ उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई के कांस्टेबल शहीद तुकाराम ओम्बले द्वारा कसाब को जिंदा पकड़ लेने से वह योजना नाकाम हो गयी।

पुस्तक के अनुसार कसाब लूटपाट के लिए लश्कर में शामिल हुआ था और उसका जिहाद से कोई लेना-देना नहीं था। हालांकि ऐसी शिक्षा दी गयी थी ताकि कसाब को विश्वास हो कि भारत में मुसलमानों को नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है। मारिया ने पुस्तक में उल्लेख किया कि जब कसाब को मेट्रो सिनेमा के पास एक मस्जिद की यात्रा करायी गयी जो वह चौंक गया। पूर्व पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुंबई पर हमला करने के लिए कसाब को मिशन पर भेजे जाने से पहले एक हफ्ते की छुट्टी और 1.25 लाख रुपये दिए गए थे। कसाब ने वह पैसे अपनी बहन की शादी के लिए अपने परिवार को दिया।

(With Bhasha Input)

 

Latest India News