Hindi News भारत राष्ट्रीय सैम पित्रोदा ने दी सफाई, कहा- ‘मेरी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों ने झूठ बोला, नहीं उठाए सेना पर सवाल’

सैम पित्रोदा ने दी सफाई, कहा- ‘मेरी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों ने झूठ बोला, नहीं उठाए सेना पर सवाल’

बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई से जुड़े अपने एक बयान को लेकर सैम पित्रोदा ने आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने झूठ बोला।

<p>Sam Pitroda (File Photo)</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Sam Pitroda (File Photo)

नई दिल्ली: बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई से जुड़े अपने एक बयान को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने झूठ बोला। उन्होंने यह भी दावा किया कि सोशल मीडिया के जरिए झूठ और गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। उन्होंने शनिवार की सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट किए और खुद को गांधी के विचारों में विश्वास रखने वाला बतातए हुए कहा कि उन्होंने फौज पर सवाल नहीं उठाए। 

पित्रोदा ने ट्वीट कर कहा, ''मैं हैरान हूं कि मेरे एक साक्षात्कार को लेकर इस तरह प्रतिक्रिया, चर्चा और संवाद देखने को मिला। यहां तक कि भारत के प्रधानमंत्री और उनके कुछ मंत्रियों ने भी ट्वीट कर दिए। उन्होंने जो कहा है, वह झूठ है।'' उन्होंने कहा कि ''हमेशा सच की जीत होती है। आप कुछ देर के लिए कुछ लोगों को बेवकूफ बना सकते हैं, लेकिन हमेशा सभी लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते।'' 

उन्होंने ट्वीट में कहा कि “मैं बालाकोट एयर स्ट्राइक पर दी गई अपनी टिप्पणी पर अब भी बरकरार हूं।” उन्होंने कहा कि उन्होंने फौज पर सवाल नहीं किया लेकिन वो सरकार से और जवाब चाहते हैं। खबरों के मुताबिक पित्रोदा ने बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा था कि क्या हमने सच में हमला किया था? क्या सच में 300 आतंकी मारे गए थे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षाबलों को नीचा दिखाना विपक्ष की आदत है। विवाद खड़ा होने के बाद पित्रोदा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक नागरिक की हैसियत से सवाल किया था। उन्होंने कहा, ''मैंने सिर्फ एक नागरिक के रूप में कहा कि मैं यह जानने का हकदार हूं कि क्या हुआ। मैं पार्टी की तरफ से नहीं, सिर्फ एक नागरिक के रूप में बोल रहा हूं। मुझे यह जानने का अधिकार है कि इसमें क्या गलत है?''

Latest India News