A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली में कल से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, लग सकता है यातायात जाम

दिल्ली में कल से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, लग सकता है यातायात जाम

राजधानी दिल्ली में कल से शुरू होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) के मद्देनजर मध्य और लुटियन्स दिल्ली में यातायात की रफ्तार थम सकती है।

trade fair delhi- India TV Hindi trade fair delhi

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कल से शुरू होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) के मद्देनजर मध्य और लुटियन्स दिल्ली में यातायात की रफ्तार थम सकती है।

पुलिस ने आज एक परामर्श में कहा कि 27 नवम्बर को मेला समाप्त होने की तिथि तक यातायात जाम की स्थिति बन सकती है। मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड़ और पुरान किला रोड़ इससे प्रभावित होंगे।

परामर्श में कहा गया है कि मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर किसी भी स्थान पर किसी भी वाहन को रूकने या वाहन को पार्क करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर भी वाहनों की पार्किग निषेध है।

राजधानी के प्रगति मैदान में हर वर्ष आयोजित होने वाले व्यापार मेले में लाखों लोग आते है।

Latest India News