A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Cases in India: कुल कोरोना वायरस मामले 17265, ठीक हुए लोग 2547, लेकिन 543 की मृत्यु

Coronavirus Cases in India: कुल कोरोना वायरस मामले 17265, ठीक हुए लोग 2547, लेकिन 543 की मृत्यु

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के 6 राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा फैला है और देश में कुल कोरोना वायरस मामलों के 71 प्रतिशत से ज्यादा मामले इन 6 राज्यों के ही हैं

<p>Mumbai: Medics walk past a new swab testing cabin at...- India TV Hindi Image Source : PTI Mumbai: Medics walk past a new swab testing cabin at Podar hospital in Worli during a nationwide lockdown in the wake of coronavirus pandemic, in Mumbai, Sunday, April 19, 2020.

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि अब इस वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है लेकिन वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 17,265 दर्ज किए गए हैं जबकि 2547 लोग ठीक हो चुके हैं। लेकिन इस वायरस की वजह से 543 लोगों की जान भी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के 6 राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा फैला है और देश में कुल कोरोना वायरस मामलों के 71 प्रतिशत से ज्यादा मामले इन 6 राज्यों के ही हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं जहां पर अबतक 4203 लोग संक्रमित हो चुके हैं, महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर दिल्ली का है जहां पर 2003 मामले सामने आ चुके हैं, तीसरे नंबर पर 1743 मामलों के साथ गुजरात, फिर 1478 मामलों के साथ राजस्थान, 1477 मामलों के साथ तमिलनाडू और 1407 मामलों के साथ मध्य प्रदेश है। देश में सामने आए कुल 17265 मामलों में से 12315 मामले अकेले इन 6 राज्यों के ही हैं। इन 6 राज्यों के अलावा अब उत्तर प्रदेश में भी आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है, देश के किस राज्य में कोरोना वायरस के  अबतक कितने मामले सामने आ चुके हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Image Source : India TVStatewise Coronavirus Cases in India till April 20th including deaths and cured cases 

हालांकि राहत भरी बात ये भी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है और देशभर में कुल 2547 लोग ठीक हो चुके हैं। हालंकि दुख की बात ये भी है कि इस वायरस की वजह से देशभर में कुल 543 लोगों की जान जा चुकी है और सबसे ज्यादा 223 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 63 और दिल्ली में 45 लोगों की जान गई है।

Latest India News