A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर में सड़कों पर सन्नाटा, जम्मू में कुछ अलग है नजारा; देखिए तस्वीरें

कश्मीर में सड़कों पर सन्नाटा, जम्मू में कुछ अलग है नजारा; देखिए तस्वीरें

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद सरकार ने सूबे में धारा 144 लागू की हुई है, जिस वजह से सड़कों पर सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ी हुईं नजर आ रही है। 

<p> Paramilitary soldiers stand guard on a deserted...- India TV Hindi Image Source : AP  Paramilitary soldiers stand guard on a deserted street during curfew in Srinagar.

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद सरकार ने सूबे में धारा 144 लागू की हुई है, जिस वजह से सड़कों पर सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ी हुईं नजर आ रही है। एक तरफ  जहां कश्मीर घाटी में सड़कें सूनसान पड़ी हुई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू संभाग में कुछ अलग ही नजार है। आइए तस्वीरों में आपको दिखाते हैं जम्मू-कश्मीर का हाल।

Image Source : AP Paramilitary soldiers stand guard on a deserted street during curfew in Srinagar.

कश्मीर घाटी में ज्यादातर जगहों पर हालात सामान्य रहे। श्रीनगर में सुरक्षाबल हर तरफ मुस्तैद नजर आए।

Image Source : APPedestrians move on a deserted street in Srinagar, Jammu & Kashmir.

कश्मीर में जरूरतमंदों को प्रशासन की तरफ से पास मुहैया करवाए गए हैं ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

Image Source : PTIWomen walk at a deserted Lal Chowk square in Srinagar, Jammu & Kashmir.

श्रीनगर के लाल चौक पर सन्नाटा पसरा रहा। यहां इक्का-दुक्का लोग चहलकदमी करते नजर आए।

Image Source : APA man plays cricket in a deserted area during curfew in Srinagar.

घाटी में कई जगहों पर युवा क्रिकेट खेलते भी नजर आए। युवाओं ने खाली दिन का खेल कूद कर गुजारा।

Image Source : APShikaras, or traditional gondolas, stand parked on the Dal Lake in Srinagar, Jammu & Kashmir

सैलानियो ंसे भरी रहने वाली डल झील में भी सन्नाटा नजर आया। शिकारा डल झील के किनारे खाली खड़ी रहीं और शिकारा मालिक हालात सामान्य होने का इंतजार करते नजर आए।

Image Source : PTIJammu & Kashmir Police and Rapid Action Force (RAF) personnel patrol a street during restrictions, in Jammu.

जम्मू में भी पुलिस और सुरक्षाबल सड़कों पर मुस्तैद नजर आए, लेकिन इस तस्वीर में खुला मार्केट यहां के सामान्य हालात दर्शाता है।

Image Source : PTIA man carries vegetables in a wholesale market as restrictions continue in the Valley to maintain law and order after revocation of Article 370 and reorgnisation of the state in Jammu.

जम्मू में सब्जी मंडी में सब्जियां और फल लेकर वालों की तादाद कुछ जरूर नजर आई, लेकिन यहां लोग फल व सब्जी खरीदते नजर आए।

Image Source : PTIVehicles ply as restrictions continue in the Valley to maintain law and order after revocation of Article 370 and reorgnisation of the state in Jammu.

जम्मू में कई जगहों पर सड़कों पर वाहन भी नजर आए। यहां सुरक्षा के बीच हालात आम दिनों की तरह ही लगे।

जम्मू संभाग के डोडा में भी मार्केट खुले दिखे। सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आई। कुछ जगह पर तो स्थानीय लोग सुरक्षाबलों के साथ हंसी मजाक करते भी नजर आए।

Latest India News