A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 10 दिन में 50 हजार लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, तेलंगाना में सीएम का आदेश

10 दिन में 50 हजार लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, तेलंगाना में सीएम का आदेश

हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल, संगारेड्डी और विकाराबाद जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में एक हफ्ते से 10 दिनों के अंदर 50 हजार लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाएगा।

Coronavirus test- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने आदेश जारी किया कि हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल, संगारेड्डी और विकाराबाद जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में एक हफ्ते से 10 दिनों के अंदर 50 हजार लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाए।

संगारेड्डी जिले में एक ही परिवार के 19 लोग संक्रमित

संगारेड्डी जिले में एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहीराबाद निवासी 55 वर्षीय एक महिला को इस सप्ताह के शुरू में कई समस्याओं के साथ हैदराबाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। नौ जून को कोरोना वायरस जांच के लिए उसका नमूना लिया गया और उसी दिन उसकी मौत हो गई। महिला को 10 जून को दफना दिया गया और अंतिम संस्कार में 25 लोग शामिल हुए।

इस बीच, 10 जून को महिला के नमूने की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद महिला के सभी रिश्तेदारों को यहां सरकारी अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया और उनके नमूने जांच के लिए हैदराबाद भेजे गए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को परिवार के 19 लोगों की जांच रिपोर्ट आई और सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। छह लोगों की रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा है।

Latest India News