A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तेलंगाना में Coronavirus संक्रमण के 189 नए मामले, दो मरीजों की मौत

तेलंगाना में Coronavirus संक्रमण के 189 नए मामले, दो मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1,632 हो गई। वहीं, कोविड-19 के 189 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,98,453 तक पहुंच गई। 

Telangana reports 189 new COVID-19 cases, 2 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1,632 हो गई।

हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1,632 हो गई। वहीं, कोविड-19 के 189 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,98,453 तक पहुंच गई। राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में शुक्रवार को यह जानकारी दी। बुलेटिन में 25 फरवरी को रात आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों में सबसे अधिक 31 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सामने आए। इसके मुताबिक, 129 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। तेलंगाना में अब तक 2,94,911 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 1,910 मरीज उपचाराधीन हैं। 

इस बीच, पुडुचेरी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्र शासित पुडुचेरी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,697 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 667 मरीजों की जान जा चुकी है। पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में 1,648 नमूनों की जांच की गई जबकि 194 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,63,491 हो गई। इनमें से 1,07,50,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 120 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,825 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है। 

वहीं, पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 120 लोगों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र के 56 , केरल के 14 और पंजाब के 13 लोग शामिल हैं। देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,55,986 हो गई, जो कुल मामलों का 1.41 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 25 फरवरी तक 21,46,61,465 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 8,31,807 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,56,825 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,993, तमिलनाडु के 12,483 , कर्नाटक के 12,316 , दिल्ली के  10,905 , पश्चिम बंगाल के 10,260, उत्तर प्रदेश के 8,723 और आंध्र प्रदेश के 7,168 लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 

Latest India News