A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर: 3 पुलिसकर्मियों, 2 BJP पार्षदों और 2 नागरिकों की हत्या करने वाला आतंकी मुदस्सिर पंडित ढेर

कश्मीर: 3 पुलिसकर्मियों, 2 BJP पार्षदों और 2 नागरिकों की हत्या करने वाला आतंकी मुदस्सिर पंडित ढेर

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में एक वांछित आतंकवादी मुदस्सिर पंडित था।

terrorist who murdered 2 bjp councillors in kashmir killed by security forces in baramulla कश्मीर: - India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) कश्मीर: 3 पुलिसकर्मियों, 2 BJP पार्षदों और 2 नागरिकों की हत्या करने वाला आतंकी मुदस्सिर पंडित ढेर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में एक वांछित आतंकवादी मुदस्सिर पंडित था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ इलाके में रविवार रात शुरू हुई थी। इलाके में पंडित समेत कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने यहां घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकवादी मुदस्सिर पंडित सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह हाल में तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षद और दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल था।’’ पंडित भाजपा के दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या समेत कई मामलों में वांछित था। 

आपको बता दें कि मुदस्सिर पंडित मार्च में हुई BJP के दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या समेत कई मामलों में वांछित था। विजय कुमार ने कहा कि पंडित का मारा जाना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्होंने बताया कि दूसरा आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था। उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी आतंकवादी की पहचान असरार अब्दुल्ला के तौर पर हुई है, वह पाकिस्तान का रहने वाला था और उत्तर कश्मीर में 2018 से सक्रिय था।’’ 

Latest India News