A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आधार भुगतान से डिजिटल लेनदेन की लागत शून्य हो सकती है : नीति आयोग

आधार भुगतान से डिजिटल लेनदेन की लागत शून्य हो सकती है : नीति आयोग

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि यदि भुगतान आधार कार्ड के जरिए किया जाए तो डिजिटल लेनदेन की लागत कम होकर शून्य हो सकती है।

Aadhar- India TV Hindi Image Source : PTI Aadhar

नई दिल्ली: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि यदि भुगतान आधार कार्ड के जरिए किया जाए तो डिजिटल लेनदेन की लागत कम होकर शून्य हो सकती है। कांत ने एक वित्तीय समावेशन सम्मेलन में एक पैनल की चर्चा के दौरान कहा, "मोबाइल टेलीफोन के साथ आधार को जब बैंक खाते से जोड़ा जाता है.. भीम जैसे एप से आधार से आधार लेनदेन की लागत शून्य आती है।" इस सम्मेलन का आयोजन यूनाइटेड नेशन इंडिया चेप्टर ने किया था।

नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफार्मिग इंडिया (नीति) आयोग के अधिकारी ने कहा कि कार्ड से भुगतान की तुलना में आधार से भुगतान में लेनदेन की लागत बहुत कमी आ सकती है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर लेनदेन की लागत 3.5 फीसदी है, जबकि डेबिट कार्ड से भुगतान पर 1.25 से 1.50 फीसदी लेनदेन की लागत आती है। टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथारिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आर.एस. शर्मा ने कहा कि लेनदेन की लागत को हटाने से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।

Latest India News