A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'ममता जिंदाबाद' नहीं बोलने पर हुगली में छात्रों के बीच हाथापाई, बीच-बचाव करने आए प्रोफेसर की पिटाई

'ममता जिंदाबाद' नहीं बोलने पर हुगली में छात्रों के बीच हाथापाई, बीच-बचाव करने आए प्रोफेसर की पिटाई

कॉलेज में टीएमसी के छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने बाकी छात्रों से ममता बनर्जी ज़िंदाबाद का नारा लगाने को कहा। जब दूसरे छात्रों ने नारा लगाने से मना कर दिया तो टीएमसी से जुड़े छात्रों ने एक सीनियर छात्रा से मारपीट की। 

'ममता जिंदाबाद' नहीं बोलने पर हुगली में छात्रों के बीच हाथापाई, बीच-बचाव करने आए प्रोफेसर की पिटाई- India TV Hindi 'ममता जिंदाबाद' नहीं बोलने पर हुगली में छात्रों के बीच हाथापाई, बीच-बचाव करने आए प्रोफेसर की पिटाई

नई दिल्ली: बंगाल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां टीएमसी से जुड़े छात्रों ने कुछ छात्रों को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने टीएमसी जिंदाबाद और ममता बनर्जी जिंदाबाद बोलने से इनकार कर दिया था। मामला हुगली के हीरालाल पाल कॉलेज की है। 

कॉलेज में टीएमसी के छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने बाकी छात्रों से ममता बनर्जी ज़िंदाबाद का नारा लगाने को कहा। जब दूसरे छात्रों ने नारा लगाने से मना कर दिया तो टीएमसी से जुड़े छात्रों ने एक सीनियर छात्रा से मारपीट की। 

जब प्रोफेसर बीच-बचाव करने आए तो टीएमसी छात्र संघ के छात्रों ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी। अब पिटाई का ये वीडियो वायरल हो गया है।

प्रोफेसर सुब्रतो चटर्जी की तरफ से उत्तरपाड़ा थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसएफआई के हुगली जिले के सचिव अमृतेन्दु दास ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने पूरे राज्य को जंगलराज में तब्दील कर दिया है। शिक्षकों पर हमला करना टीएमसी की संस्कृति रही है।

Latest India News