A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड के दिवंगत मंत्री प्रकाश पंत ने CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से किया था लौटने का वादा

उत्तराखंड के दिवंगत मंत्री प्रकाश पंत ने CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से किया था लौटने का वादा

दिवंगत मंत्री के साथ अपनी यादों को साझा करते हुए सीएम रावत ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि फरवरी में राज्य का वित्तवर्ष 2019-20 का बजट पेश करने के तुरंत बाद पंत को 'आक्रामक कैंसर' का पता चला था।

<p>prakash pant and trivendra singh rawat</p>- India TV Hindi prakash pant and trivendra singh rawat

देहरादून: अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत (58) ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा था कि वह निश्चित रूप से वापस आएंगे। लेकिन वहां बुधवार को कैंसर से चली लंबी लड़ाई हारने के बाद उनका निधन हो गया।

दिवंगत मंत्री के साथ अपनी यादों को साझा करते हुए रावत ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि फरवरी में राज्य का वित्तवर्ष 2019-20 का बजट पेश करने के तुरंत बाद पंत को 'आक्रामक कैंसर' का पता चला था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी कैंसर संस्थान और शोध केंद्र नई दिल्ली के डॉक्टरों ने कहा कि पंत को 'दुर्लभ' प्रकार का कैंसर है और 'चीजें नियंत्रण से बाहर' जा चुकी हैं। रावत ने कहा कि पंत को फिर भी सलाह दी गई वह इलाज के लिए अमेरिका जाएं।

रावत ने टूटे हुए स्वर में कहा, "मैंने उन्हें (पंत) को देखने के लिए अमेरिका का दौरा किया। मैं उनके साथ देर रात तक रहा। जब मैं लौट रहा था, उन्होंने मुझसे कहा कि वह निश्चित रूप से लौटेंगे।" उन्होंने रुंधे गले से कहा, "लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था।"

Latest India News