A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर में इंटरनेट बंद, फिर कैसे चलता रहा गिलानी का ट्वीटर अकाउंट?

कश्मीर में इंटरनेट बंद, फिर कैसे चलता रहा गिलानी का ट्वीटर अकाउंट?

जब किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए कश्मीर में इंटरनेट पर पाबंदी है, ऐसे में घाटी में अलगाववाद के सबसे बड़े चेहरे सैय्यद अली शाह गिलानी का ट्वीटर अकाउंट लगातार एक्टिव रहा।

Geelani- India TV Hindi Image Source : TWITTER सैय्यद अली शाह गिलानी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सरकार कश्मीर घाटी में विशेष सतर्कता बरत रही है। घाटी में अभी कुछ लैंडलाइन फोन काम कर रहे हैं। मोबाइल फोन और इंटरनेट पर कश्मीर घाटी में अभी भी पाबंदी है। लेकिन इस बीच कश्मीर घाटी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

दरअसल जब किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए कश्मीर में इंटरनेट पर पाबंदी है, ऐसे में घाटी में अलगाववाद के सबसे बड़े चेहरे सैय्यद अली शाह गिलानी का ट्वीटर अकाउंट लगातार एक्टिव रहा। इस मामले में बीएसएनएल के दो अधिकारी संदेह के घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों अधिकारियों ने इंटरनेट बंद होने के बावजूद सैय्यद अली शाह गिलानी को एक्सेस दिया।

गिलानी के अकाउंट से लगातार भारत विरोधी पोस्ट किए जा रहे थे, हालांकि भी तक अधिकारी ये जानकारी जुटाने में विफल रहे कि गिलानी कश्मीर में इंटरनेट एक्सेस कर रहे थे या नहीं।

Latest India News