PTIPublished : Nov 14, 2019 06:27 pm ISTUpdated : Nov 14, 2019 06:27 pm IST
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक अज्ञात आतंकवादी आतंकवाद का रास्ता छोड़ दिया और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “सामुदायिक सदस्यों और पुलिस की मदद से पुलवामा में एक और व्यक्ति मुख्यधारा में लौट आया है।” उन्होंने कहा कि युवक की पहचान उसकी जान को खतरे के मद्देनजर गुप्त रखी गई है।