A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वेनेजुएला संकट: राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो ने ब्राजील के साथ लगी सीमा बंद की

वेनेजुएला संकट: राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो ने ब्राजील के साथ लगी सीमा बंद की

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने विपक्ष के नेता जुआन गुइदो के साथ बढ़ रहे सत्ता संघर्ष के बीच ब्राजील से लगी देश की सीमा को बंद करने का आदेश दिया है।

<p>Nicolas Maduro</p>- India TV Hindi Nicolas Maduro

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने विपक्ष के नेता जुआन गुइदो के साथ बढ़ रहे सत्ता संघर्ष के बीच ब्राजील से लगी देश की सीमा को बंद करने का आदेश दिया है।यह आदेश एक सैन्य नाकेबंदी के बावजूद विपक्ष के नेता द्वारा देश में विदेशी मानवीय सहायता लाने के प्रयासों के बीच जारी किया गया है।

अमेरिका की ओर से आने वाली सहायता सामग्री को कोलंबिया सीमा के उस ओर रखा गया है और गुइदो इस सामानों को व्यक्तिगत तौर पर लेने के लिए वाहनों के काफिले से साथ वहां गए। हालांकि मादुरो की सेना ने उन्हें वहां जाने से रोका। 

50 से अधिक देशों द्वारा अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता प्राप्त गुइदो कोलंबिया सीमा की ओर कई वाहनों के काफिले के साथ काराकस से रवाना हुये। यह यात्रा 900 किलोमीटर (560 मील) की है। मादुरो ने गुइदो के मानवीय कारवां को ‘‘घटिया प्रदर्शन’’ करार दिया और इस सहायता को तेल समृद्ध लातिन अमेरिकी देश में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप का कदम बताया।

Latest India News