A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मौसम: भारी बरसात के बाद अब धुंध और कोहरे की चेतावनी, दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश और पंजाब-हरियाणा के लिए अलर्ट

मौसम: भारी बरसात के बाद अब धुंध और कोहरे की चेतावनी, दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश और पंजाब-हरियाणा के लिए अलर्ट

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानों में तेज बरसात के बाद अब मौसम विभाग ने धुंध और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है

Weather forecast 14 15 December Dense Fog Warning- India TV Hindi Weather forecast 14th, 15th and 16th December, Dense Fog Warning

नई दिल्ली। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानों में तेज बरसात के बाद अब मौसम विभाग ने धुंध और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 16 दिसंबर की सुबह के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए नारंगी चेतावनी जारी की है। घने कोहरे और धुंध की वजह से इन राज्यों में 15 दिसंबर को विजिविलिटी कम रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 दिसंबर की सुबह इन राज्यों में कुछ जगहों पर भारी धुंध और कुछेक जगहों पर भारी धुंध की चादर देखने को मिल सकती है।

Image Source : IMDWeather forecast 14th, 15th and 16th December, Dense Fog Warning

पूरे उत्तर भारत के राज्यों में दो दिन भारी बरसात देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 दिसंबर के दिन उत्तर प्रदेश में 12.6 मिलीमीटर, उत्तराखंड में 24.4 मिलीमटीर, हरियाणा में 8.3 मिलीमीटर, चंडीगढ़ में 8.3 मिलीमीटर दिल्ली में 22.2 मिलीमीटर, पंजाब में 16.7 मिलीमीटर, हिमाचल प्रदेश में 22.4 मिलीमीटर, जम्मू-कश्मीर में 30.3 मिलीमटर और राजस्थान में 2.5 मिलीमीटर बरसात हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर पश्चिम भारत में 13 दिसंबर को औसतन 14.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य के मुकाबले 1678 प्रतिशत अधिक है।

देश में इस साल मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बरसात हुई है और मानसून सीजन खत्म होने के बाद भी भारी बरसात का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन के  बाद अबतक यानि पहली अक्तूबर से 13 दिसंबर तक देशभर में औसतन 151.6 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक है।

Latest India News