जम्मू सेक्टर में ड्रोन देखे जाने की दो घटनाएं सामने आईं। रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने मानवरहित हवाई प्रणालियों (यूएएस) के खिलाफ कार्रवाई की। बता दें कि एक हफ्ते में ड्रोन दिखाई देने की ये तीसरी घटना सामने आई है और एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। गुरुवार की शाम को पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के संवेदनशील इलाकों और सांबा में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की।
भारतीय सेना के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ में, दिगवार सेक्टर के ऊपर एक ड्रोन कई मिनट तक मंडराता रहा, और फिर इसके बाद सांबा जिले में, IB के पास एक संदिग्ध ड्रोन की हलचल देखी गई, जिसके तुरंत बाद रामगढ़ सेक्टर में भी एक और ड्रोन देखा गया। भारतीय सेना के जवानों ने जवाब में गोलीबारी की। इस बीच, किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तुरंत हाई अलर्ट पर रखा गया है।
देखें वीडियो
भारतीय सेना प्रमुख ने कहा-ये स्वीकार्य नहीं पिछले कुछ दिनों में सीमा पर संदिग्ध ड्रोन देखे जा रहे हैं। मंगलवार को ही भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा पर देखे गए ड्रोन्स को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी और कहा था कि भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की गतिविधि कत्तई स्वीकार नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा था कि सभी चुनौतियों से निपटने के लिए ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।
सेना के वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ सैन्य संचालन महानिदेशक स्तर की वार्ता हुई, जिसमें भारत ने जम्मू-कश्मीर में देखे गए ड्रोन की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की गई थी। हमने पाकिस्तान को अपने ड्रोन पर लगाम लगाने के लिए कहा है। सेना पूरी तरह से सतर्क है और भविष्य में किसी भी प्रकार की दुस्साहस से निपटने के लिए तैयार है।
(जम्मू से राही कपूर की रिपोर्ट)
Latest India News