A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले सद्गुरु, 'सभी को इसमें होना चाहिए शामिल, यही रामराज्य है'

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले सद्गुरु, 'सभी को इसमें होना चाहिए शामिल, यही रामराज्य है'

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सद्गुरु ने एक शुभकामना संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि भगवान राम के अयोध्या में स्थापित होना सौभाग्य की बात है।

सद्गुरु- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK सद्गुरु

नई दिल्ली: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर में तैयारियां चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं। रामभक्त इस दिन का कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे। इस कार्यक्रम से पहले आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज के हर व्यक्ति को शामिल होना चाहिये।

अयोध्या में प्रतिष्ठित होना बेहद ही सौभाग्य की बात

सद्गुरु ने कहा कि देश के चुने गए नेता नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। भगवान राम को न्याय, मर्यादा और वचनबद्धता के लिए जाना जाता है। उनके बाल्यकाल स्वरुप का अयोध्या में प्रतिष्ठित होना बेहद ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के सभी वर्गों और समाज के लोगों को शामिल होना चाहिए।

राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। इसके साथ ही पीएम ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक किताब भी जारी की। पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं। इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं। 

टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों की आकृति बनाई गई है। 48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं। यह स्टाम्प पुस्तक विभिन्न समाजों पर श्री राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है।

Latest India News