उत्तराखंड: देवभूमि ऋषिकेश में हाल ही में कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी के पुत्र सचिन अवस्थी का विवाह संपन्न हुआ। विवाह की मुख्य रस्में ऋषिकेश में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुईं, जिसमें देश की राजनीति, प्रशासन, न्यायपालिका, मीडिया और बौद्धिक जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद विवाह मंडप में मौजूद रहकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संस्कार संपन्न कराए। उनके साथ प्रख्यात कवि एवं वक्ता डॉ. कुमार विश्वास भी मौजूद रहे।
ऋषिकेश में संपन्न हुई शादी
विवाह स्थल के रूप में ऋषिकेश को चुनने को लेकर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड के विकास के संकल्प से प्रेरित हैं और मानते हैं कि ऐसी पावन भूमि पर पारिवारिक संस्कार संपन्न कराना केवल निजी निर्णय नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
मंत्रियों समेत अन्य हस्तियों ने की शिरकत
विवाह के उपरांत दिल्ली में आयोजित आशीर्वाद समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और गिरिराज सिंह समेत कई दिग्गज मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा विपक्षी दलों के प्रमुख नेता, न्यायपालिका से जुड़े वरिष्ठ न्यायाधीश, प्रतिष्ठित अधिवक्ता भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
सभी उपस्थित अतिथियों ने आयुष्मान सचिन अवस्थी और आयुष्मति नूपुर को उनके सुखद और मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए अपना स्नेहपूर्ण आशीर्वाद दिया।
Latest India News