A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Corona Update: देश में बीते 24 घंटों में 17 हजार से ज्यादा नए मामले, जानें क्या है राज्यों का हाल

Corona Update: देश में बीते 24 घंटों में 17 हजार से ज्यादा नए मामले, जानें क्या है राज्यों का हाल

Corona Update: मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,379 नए मामलों की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। संक्रमण की प्रतिदिन दर 4.14 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.56 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,51,590 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी पहुंच चुकी है।

Corona Update - India TV Hindi Image Source : PTI/FILE Corona Update 

Highlights

  • देश में एक दिन में 17,092 नए मामले आए सामने
  • एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,379 नए मामले हुए दर्ज
  • अब तक 197.84 करोड़ खुराक लोगों को लगी

Corona Update: भारत में कोविड-19 के 17,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,86,326 हो गई है। शनिवार सुबह 8 बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 29 मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या 5,25,168 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,568 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है। 

स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर पहुंची 4,28,51,590

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,379 नए मामलों की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। संक्रमण की प्रतिदिन दर 4.14 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.56 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,51,590 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी पहुंच चुकी है। अब तक 197.84 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।  

तेजी से बढ़ रहे मामलों ने बढ़ाई चिंता

गौरतलब है, कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। देश में पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को ये मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे। 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में जिन 29 मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 15 केरल के थे। महाराष्ट्र के 4, दिल्ली के 3, पंजाब के 2 और छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

इन पांच राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़े

शुक्रवार को महाराष्ट्र में 3,249 नए सक्रिय मरीज मिले जबकि 3,724 मरीज स्वस्थ भी हुए और 4 लोगों ने अपनी जान भी गवांई। तमिलनाडू में 2,385 नए सक्रिय मरीज सामने आए व ठीक हुए मरीजों की संख्या पहुंची 1,321, केरल में नए मामलों की संख्या 3,904 पहुंची व स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,724 रही। सबसे ज्यादा मामले केरल के ही रहे, यहां मरने वालों का आंकड़ा भी 15 रहा। कर्नाटक में 1,073 लोगों में संक्रमण मिला। साथ ही पश्चिम बंगाल में 1,739 नए मामले आए।

Latest India News