नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1260 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 83 लोगों की मौत हुई है। इन्हीं 24 घंटों में कोरोना के 1404 मरीज ठीक भी हुए हैं।
इस समय देश में कोरोना के एक्टिव केस 13,445 हैं और कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 5,21,264 है। इस समय देश में मृत्यु दर 0.24% है। देश में अब तक कुल 1,84,52,44,856 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
इस बीच WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वैरियंट को लेकर चिंता जाहिर की है। इस नए वैरियंट का नाम XE है। इसके बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये ओमिक्रॉन के सब वैरियंट BA.2 से 10 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
WHO ने ये भी कहा है कि जब तक इस नए वैरियंट को लेकर कुछ बदलाव नहीं दिखेगा, तब तक इसे ओमिक्रॉन से ही जोड़कर देखा जाएगा। इस XE वैरियंट के बारे में यूके में 19 जनवरी को सबसे पहले जानकारी मिली थी। इसके बाद से कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना के इस वैरियंट के प्रभावों पर लगातार नजर बनाए हुए है और उसने ये भी कहा है कि वह XE वैरियंट की स्थिति को मॉनीटर करेगा। बता दें कि XE एक रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट है। इसी तरह का एक और रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट XD है, उस पर भी WHO नजर बनाए हुए है।
Latest India News