A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Omicron LIVE Updates: " दिल्ली में आज आएंगे 20,000 केस, केवल 10% बेड्स भरे हैं"- सत्येंद्र जैन, देश में 1,41,986 नए मामले दर्ज

Coronavirus Omicron LIVE Updates: " दिल्ली में आज आएंगे 20,000 केस, केवल 10% बेड्स भरे हैं"- सत्येंद्र जैन, देश में 1,41,986 नए मामले दर्ज

देश के कई हिस्सों में अब कोरोना वायरस का महाविस्फोट देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में हर दिन दर्ज होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार हो गया है। सिर्फ मुंबई में 20 हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं। वहीं, देश में अब हर रोज एक लाख से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं। ओमिक्रॉन संक्रमण दर में भी उछाल दर्ज हो रहा है। अब तक 3 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं।

<p> कोरोना ने पकड़ी...- India TV Hindi Image Source : PTI  कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार

नयी दिल्ली: देश अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है। हर रोज मामले उछाल के साथ वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ें दर्ज हो रहे हैं। हर रोज दर्ज होने वाले आंकड़े अब फिर से एक लाख के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 17 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि, 302 लोगों की मौत हुई है। करीब-करीब हर राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है। अब तक इसके 3 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। कई राज्य फिर से लॉकडाउन की ओर बढ़ चला है। पाबंदियां लगाई जा रही है। दिल्ली में शुक्रवार की रात से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो गया है, जो सोमवार की सुबह 5 बजे तक रहेगा। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से अधिक हो गया है। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बिहार में सरकार ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। शिक्षण संस्थानों के साथ छात्रावास भी संचालित नहीं होंगे। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। 

 

Latest India News

Live updates : Coronavirus Omicron LIVE Updates:

  • 2:16 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    गुजरात में कोरोना के 5,396 नए मामले दर्ज, सिर्फ अहमदाबाद में 2,311 केस आए सामने; एक्टिव मरीज 18,583 हुए

    गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,396 नए मामले सामने आए, जिनमें से अकेले अहमदाबाद में 2,311 संक्रमण पाये गये। इसी के साथ राज्यों में अब तक कोरोना वायरस की कुल संख्या 8,50,252 हो गई है। सूरत में भी बड़ी संख्या में 1,452 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद वडोदरा (281), राजकोट (272), गांधीनगर (181), वलसाड (142), आनंद (133), खेड़ा (104), कच्छ (92), भावनगर ( 63), जामनगर और भरूच (50-50), नवसारी (49), महेसाणा (48), मोरबी (34), साबरकांठा (28), जूनागढ़ (21), अमरेली (20), बनासकांठा (17), दाहोद (17) , पंचमहल (16), अरवल्ली (11), द्वारका (10), महिसागर (10), सुरेंद्रनगरऔर गिर सोमनाथ (9 प्रत्येक), नर्मदा और तापी (6 प्रत्येक), और पाटन (3) आये। सूरत में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को वायरस से दम तोड़ दिया। राज्य में कुल मरने वालों की संख्या 10,128 हो गई है। राज्य में वर्तमान में 18,583 सक्रिय कोविड मामले हैं।

  • 2:13 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पंजाब: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार के 3 सदस्य COVID-19 पॉजिटिव

    एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री चन्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।  

  • 2:07 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बोले स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया, अब तक 2 करोड़ से अधिक 15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

  • 2:02 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली के हालात पर सत्येंद्र जैन, "आज आएंगे 20,000 नए केस, केवल 10% बेड्स भरे हैं"

  • 2:00 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मुंबई में एक दिन में 20 हजार से अधिक कोरोना केस दर्ज, BMC- अभी नहीं लगाया जाएगा वीकेंड लॉकडाउन

  • 1:03 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन कोरोना पॉजिटिव

    केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये जानकारी पार्टी के सूत्रों ने दी है। केरल भाजपा के वरिष्ठ नेता शुक्रवार को राज्य में कुछ कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उन्हें इसके बारे में तब पता चला जब वह बेंगलुरु की यात्रा करने के लिए अनिवार्य आवश्यकता के रूप में कोरोना टेस्ट के लिए गए। उनका कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

  • 10:02 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Covid Third Wave: देश में ओमिक्रॉन के कुल 3,071 मामले दर्ज, 27 राज्यों में नए वेरिएंट की दस्तक

  • 9:50 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 केस दर्ज, 285 लोगों की मौत; देश की पॉजिटिविटी रेट 9.28% हुई

  • 9:18 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मिजोरम में 852 नए मामले दर्ज, 2 की मौत; एक्टिव केस 3,617 हुआ

  • 7:22 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र में कोरोना से हालात चिंताजनक, एक दिन में 40,925 नए मामले दर्ज, लॉकडाउन की स्थिति में मुंबई!

    महाराष्ट्र में कोरोना से हालात चिंताजनक नजर आ रहे हैं। एक दिन में 40,925 नए मामले दर्ज हुए हैं। महानगर अब लॉकडाउन की स्थिति में नजर आ रहा है।  

    पूरी खबर यहां पढ़ें- https://www.indiatv.in/maharashtra/maharashtra-has-40-925-cases-of-coron...

  • 7:20 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए मामले, स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द

    दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो गया है। 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं। तैयारी को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वहीं, दो दिनों का 'लॉकडाउन' राजधानी में लागू हो गया है।

    पूरी खबर यहां पढ़ें- https://www.indiatv.in/delhi/more-than-17-thousand-new-cases-of-coronavi...

  • 7:11 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    COVID-19 के बढ़ते मामले पर उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, सभी राजनीतिक रैलियां, विरोध प्रदर्शन पर रोक