Covid 19 in India: देश में कोविड 19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते कल कोरोना से संक्रमित 1,590 नए मामले सामने आए जो पिछले 146 दिन में सबसे अधिक थे। इसी कड़ी में बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 1,890 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन के 1,590 मामलों की तुलना में अधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के अनुसार भारत का कुल सक्रिय केसलोड बढ़कर 9,433 हो गया है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। इसी अवधि में, देश में कोविड से सात मौतें हुई हैं, गुजरात और महाराष्ट्र में दो-दो मौतें और केरल में तीन मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 5,30,831 हो गई है।
भारत का कोरोना ग्राफ
वहीं, इसी अवधि में 1,051 मरीज ठीक भी हुए है, जिसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,41,63,883 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत है। इस बीच, भारत की दैनिक सकारात्मकता दर 1.56 प्रतिशत बताई गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी वर्तमान में 1.29 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,21,147 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 92.09 करोड़ से अधिक हो गई। मंत्रालय ने कहा कि रविवार सुबह तक, भारत ने कोविड के खिलाफ कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 7,955 खुराक शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना से मौत
इस बीच पश्चिम बंगाल ने तीन महीनों में पहली बार कोविड से मौत की सूचना दी है। शनिवार रात नदिया जिले के रहने वाले गोविंद कुंडू (72) का निधन हो गया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि मृतक को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस की गंभीर समस्या थी और उनका इलाज चल रहा था। बाद में उन्हें कोलकाता के बेलियाघाटा स्थित राजकीय संक्रमण रोग (आईडी) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उनके परिजनों ने बताया कि उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद निजी अस्पताल से आईडी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 61 है।
(इनपुट-आईएएनएस)
Latest India News