A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश के इस हिस्से में भूकंप के झटके से कांपी धरती, दहशत में आए लोग, जानें क्या थी तीव्रता

देश के इस हिस्से में भूकंप के झटके से कांपी धरती, दहशत में आए लोग, जानें क्या थी तीव्रता

जम्मू कश्मीर के बारामूला में आज शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती से पांच किलोमीटर की गहराई में आए इस भूकंप से लोगों ने तेज झटके महसूस किए और घरों से बाहर निकल गए। जानें क्या थी तीव्रता?

बारामूला में भूकंप- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO बारामूला में भूकंप

जम्मू और कश्मीर के बारामूला में गुरुवार 15 जनवरी की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक शाम सात बजकर 10 मिनट पर 3.0 की तीव्रता भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर से भी कम थी और भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 19 km WNW में लैटीट्यूड 34.13 और लॉन्गीट्यूड 74.59 पर था। गहराई कम होने की वजह से झटके तेज महसूस हुए। अधिकारियों ने भूकंप की घटना को कन्फर्म किया और बताया कि ज्यादा तेज भूकंप नहीं था और इससे किसी भी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर अबतक नहीं मिली है।

Earthquake details:

Baramulla, Jammu and Kashmir
2026-01-15 19:10:18 (IST)
Lat: 34.13, Long: 74.59
Depth: 5km
Location: 19km WNW of Srinagar, Jammu and Kashmir, India
Status: Reviewed

Image Source : twitterबारामूला में आया भूकंप

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में रहने वालों ने भूकंप का झटका महसूस किया, जिसके बाद लोकल अधिकारियों ने स्टैंडर्ड सेफ्टी एडवाइज़री जारी की और लोगों को सलाह दी गई कि घबराएं नहीं। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम ने लोगों से शांत रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप आने पर लोग दहशत में आ गए और कई लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने भी बताया कि किसी भी तरह की कोई जान-माल की हानि की खबर नहीं है। प्रशासन ने तुरंत स्थिति की समीक्षा की और पुष्टि की कि भूकंप हल्का था, इसलिए किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। 

 

Latest India News