A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हैदराबाद में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत; कार्रवाई के निर्देश

हैदराबाद में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत; कार्रवाई के निर्देश

हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में शनिवार को एक फर्नीचर दुकान में आग लग गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। पांचों लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

फर्नीचर दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत। - India TV Hindi Image Source : PTI फर्नीचर दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत।

हैदराबाद: शहर के नामपल्ली इलाके में स्थित चार मंजिला फर्नीचर की दुकान में शनिवार रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने की वजह से मकान में पांच लोग फंस गए थे। अब पांचों लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने के बाद पांचों लोगों के शव बरामद किए जा सके। पुलिस ने आग लगने की घटना में मकान में फंसे सभी पांच लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इन लोगों के लिए बेसमेंट में ही रहने की व्यवस्था की गई थी। आग लगने की वजह से ये लोग बाहर नहीं निकल पाए, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। 

रेस्क्यू ऑपरेशन में पांचों के शव बरामद

अधिकारियों के अनुसार, इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई थी और इमारत के बेसमेंट में फंसे पांच लोगों बचाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “इमारत से एक महिला समेत पांच व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं। सभी शवों को उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया है।” शनिवार दोपहर आग लगने के बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ और हैदराबाद आपदा मोचन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (एचवाईडीआरएए) सहित कई एजेंसियों ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू किया। 

धुएं की वजह से रेस्क्यू में आई दिक्कत

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन इमारत से उठ रहे घने धुएं के कारण अभियान में कठिनाई आ रही थी। उन्होंने बताया कि इमारत में फंसे व्यक्तियों में एक सुरक्षा गार्ड और कर्मियों के परिवार के सदस्य शामिल हैं। इमारत के बेसमेंट में कर्मचारियों के लिए रहने की सुविधा मुहैया करायी गई थी। घटना पर दुख जताते हुए परिवहन और हैदराबाद जिले के प्रभारी मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने रविवार को कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को मदद उपलब्ध कराएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दुकान मालिक के खिलाफ अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन ‘‘नहीं करने’’ को लेकर आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। 

लापरवाही की वजह से गई जान

तेलंगाना में फायर विभाग के डीजी ने कहा कि मृतकों में से तीन बेसमेंट में रहते थे, जबकि दो लोग बाकी लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन दुर्भाग्य से वे भी फंस गए। यह तहखाना सिर्फ वाहनों की पार्किंग के लिए है। इलाके को खाली कराने, आग बुझाने और शवों को निकालने में इतना समय लगने का एक कारण यह भी है कि पूरा तहखाना हर तरह के सामान से भरा हुआ था। यह अत्यधिक ज्वलनशील था। इन सबके बावजूद, अधिकतम संसाधनों और उपकरणों का उपयोग करके, हमने आग बुझाई और इन लोगों को बाहर निकाला। यह निश्चित रूप से लापरवाही का मामला है। अब, कानून के अनुसार, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

ग्रेटर नोएडा: डिलीवरी बॉय और सिक्योरिटी गार्डों के बीच हुई मारपीट, दर्जनों लोग भिड़े; VIDEO वायरल

यूपी: पिज्जा सेंटर पर हिंदू संगठन ने की छापेमारी, घबरा कर दूसरी मंजिल से कूदे युवक-युवती

Latest India News