A
Hindi News भारत राष्ट्रीय धुंध के मारे नहीं हो पाया T20 मैच, जानें सुबह-सुबह दिल्ली और यूपी में कैसी रहेगी कोहरे की सिचुएशन? IMD ने दी वॉर्निंग

धुंध के मारे नहीं हो पाया T20 मैच, जानें सुबह-सुबह दिल्ली और यूपी में कैसी रहेगी कोहरे की सिचुएशन? IMD ने दी वॉर्निंग

18 दिसंबर की सुबह घर से निकलने से पहले सावधान रहें। भारत के बड़े हिस्से में सुबह के वक्त घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है। ये आपके सफर को मुश्किल बना सकता है।

Foggy Conditions Warning- India TV Hindi Image Source : PTI (फाइल फोटो) IMD की चेतावनी के मुताबिक गुरुवार सुबह विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी।

नई दिल्ली: अगर आप 18 दिसंबर की सुबह कहीं बाहर निकलने की प्लानिंग में हैं, तो थोड़ा ब्रेक लगाइए। कोहरे और धुंध की वजह से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का लखनऊ में गुरुवार को होने वाला T20 मैच रद्द करना पड़ा। इस बीच, मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि देश के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा, जो आपकी गाड़ी की स्पीड ही नहीं, पूरा सफर भी खराब कर सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तराखंड में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, असम-मेघालय, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड और ओडिशा में भी कोहरे के पैच दिखाई देंगे। साफ शब्दों में कहें तो भारत का बड़ा हिस्सा 18 दिसंबर की सुबह धुंध की चादर में लिपटा हो सकता है।

घने कोहरे में विजिबिलिटी कितनी रहेगी

IMD के मुताबिक, कोहरे के कारण से गुरुवार की सुबह विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है। इसका सीधा प्रभाव सड़क, रेल और एयर ट्रैफिक पर होगा। इसकी वजह से हाईवे पर गाड़ियां रेंगती नजर आ सकती हैं। ट्रेनें लेट हो सकती हैं और फ्लाइट शेड्यूल भी बदल सकता है।

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि कोहरे के दौरान गाड़ी धीमी गति से चलाएं। फॉग लाइट का उपयोग करें और बहुत जरूरी ना हो तो सुबह के पीक फॉग के समय घर से ना निकलें, यात्रा ना करें। मौसम विभाग ने अपील की है कि वे उनकी ताजा एडवाइजरी पर नजर बनाए रखें और उसी के मुताबिक अपने दिन की प्लानिंग करें। इसका मतलब साफ है कि घने कोहरे में लापरवाही करेंगे तो नुकसान हो सकता है।

18-22 दिसंबर तक कोहरे की भविष्यवाणी

यूपी, पंजाब, हरियाणा में कुछ जगहों पर 18 से लेकर 22 दिसंबर और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 18 से 21 दिसंबर तक सुबह घने से बहुत घना कोहरा हो सकता है। वहीं, नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में 18 से 22 दिसंबह के दौरान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा और झारखंड में कुछ जगहों पर 18 से 20 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा, पश्चिमी एमपी और उत्तराखंड में 18-19 दिसंबर को शीतलहर चल सकती है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में अस्थायी तौर पर बंद होंगे टोल प्लाजा? प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 1 हफ्ते में फैसला लेने को कहा

Latest India News