A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आज बिगड़ेगा देश भर में मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट

आज बिगड़ेगा देश भर में मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट

Today's weather: मौसम विभाग ने आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने और तूफान आने का अलर्ट जारी किया है।

IMD Rain Alert- India TV Hindi Image Source : FILE (ANI) कई राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने और तूफान आने की संभावना

Today's weather: जनवरी विदा होने को है, लेकिन ठंड अभी जाने का नाम नहीं ले रही। मौसम विभाग ने आज यानी 27 जनवरी के लिए चेतावनी जारी की है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में बादल बरस सकते हैं। सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि कुछ जगहों पर ओले गिरने और तूफान आने की भी संभावना है। अगर आप जम्मू-कश्मीर या तमिलनाडु में हैं, तो वहां भी मौसम खराब रह सकता है।

दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में दिखाई देगा। यहां हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। आज दिन भर बादल छाए रहेंगे, और हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। तापमान में गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बारिश के चलते दिल्ली में ठंडक महसूस हो सकती है।

यूपी में भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 27 और 28 जनवरी को तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर और अयोध्या जैसे क्षेत्रों में बारिश के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है और दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

राजस्थान में हल्की बारिश के आसार

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में 27 और 28 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। ऊंचे इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा हो सकता है, इसलिए प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है। अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बादल बने रहेंगे। वहीं, दक्षिण भारत में तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में आज 27 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस के मौके पर इस स्कूल में थाली नहीं, रद्दी कागजों पर परोसी गई 'हलवा-पूड़ी', मिड-डे मील की खुली पोल; VIDEO आया सामने

मुंबई के घाटकोपर में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा रैली के दौरान झड़प, पुलिस ने दर्ज की FIR

Latest India News