A
Hindi News भारत राष्ट्रीय India Covid 3rd Wave: 24 घंटे में ‘ओमिक्रॉन’ के 180 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 961 हुई

India Covid 3rd Wave: 24 घंटे में ‘ओमिक्रॉन’ के 180 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 961 हुई

ये एक दिन में सामने आए ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले हैं। इनमें से 320 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । ये मामले 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए।

India Covid 3rd Wave: 24 घंटे में ‘ओमीक्रोन’ के 180 नए मामले, दिल्ली में सबसे ज्यादा 263 मामले - India TV Hindi Image Source : INDIA TV India Covid 3rd Wave: 24 घंटे में ‘ओमीक्रोन’ के 180 नए मामले,  दिल्ली में सबसे ज्यादा 263 मामले 

Highlights

  • कोरोना से देश भर में 24 घंटे में 268 मरीजों की मौत
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 13,154 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली:  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के 180 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस वेरिएंट के मामले बढ़कर 961 हो गए। ये एक दिन में सामने आए ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले हैं। इनमें से 320 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । ये मामले 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली में सबसे अधिक 263 मामले सामने आए और इसके बाद महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,154 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई। 268 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,860 हो गई है।

 49 दिन बाद कोविड-19 के 13 हजार से ज्यादा मामले
देश में 49 दिन बाद कोविड-19 के 13 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले, 11 नवंबर को 24 घंटे में संक्रमण के 13,091 नए मामले सामने आए थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 63 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0. 24 प्रतिशत है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,400 की वृद्धि दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.10 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 87 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 46 दिन से एक प्रतिशत से कम है। 

अभी तक कुल 4,80,860 लोगों की मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 268 मामले सामने आए हैं, उनमें से 211 मामले केरल और 20 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,80,860 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,41,496, केरल के 47,277, कर्नाटक के 38,324, तमिलनाडु के 36,758, दिल्ली के 25,107, उत्तर प्रदेश के 22,915 और पश्चिम बंगाल के 19,745 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। 

Latest India News