A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तानी हमला नाकाम, भारत ने पहली बार इस्तेमाल किया S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, जानिए क्या है इसकी खासियत

पाकिस्तानी हमला नाकाम, भारत ने पहली बार इस्तेमाल किया S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, जानिए क्या है इसकी खासियत

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया है। इस कार्रवाई के बाद भारत ने सीमा पर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है। जानें ये एयर डिफेंस क्यों है पाकिस्तान का काल।

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम।- India TV Hindi Image Source : PTI S-400 एयर डिफेंस सिस्टम।

भारत ने पहली बार S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया है। इसके जरिए भारत ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान ने 7/8 मई की रात को उत्तर और पश्चिम भारत में अवंतीपोरा से लेकर भुज तक भारतीय सेना के सैन्य ठिकानों पर कई ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। हालांकि, भारत ने अपने एंटी-यूएवी (ड्रोन) सिस्टम की मदद से इन सभी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया है। इस दौरान भारत ने पहली बार S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया। आइए जानते हैं कि इस डिफेंस सिस्टम को दुश्मनों का काल क्यों माना जाता है।

भारत का सुरक्षा कवच है एस-400

एस-400 मिसाइल सिस्टम भारतीय सेना के बेड़े में एयर डिफेंस के लिए सबसे शक्तिशाली हथियार माना जाता है। एस-400 मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम भारत में किसी भी संभावित हवाई हमले को नाकाम करने में सक्षम है। बता दें कि भारत ने साल 2018 में रूस से 5 अरब डॉलर की लागत से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की डील की थी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अक्तूबर 2018 में हुई भारत यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच इस एस-400 मिसाइल तकनीक के लिए करार हुआ था। भारत ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की पांच इकाई खरीदी है।

40 से 400 किमी तक है रेंज

एस-400 को दुनिया का सबसे घातक और शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। इस मिसाइल सिस्टम को भारत ने चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए डिप्लॉय किया हुआ है। एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज 40 से 400 किलोमीटर तक है। माना जाता है कि एस-400 अमेरिका के F-35 लड़ाकू विमान को भी मार गिराने का दम रखता है।

सीमा पर सभी एयर डिफेंस सिस्टम्स सक्रिय 

भारत सरकार के रक्षा अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी एयर डिफेंस सिस्टम्स को सक्रिय कर दिया गया है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया है। इस कार्रवाई में  बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का फाइटर जेट, भारत ने S400 सिस्टम को बॉर्डर पर किया एक्टिव

पाकिस्तान पर मिसाइल हमले के बाद भारतीय सेना का पहला बयान, कहा- 'न्याय पूरा हुआ, जय हिंद'

 

Latest India News