A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सावधान! कोरोना से मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर, अब तक इतने लोग गवां चुके हैं जान

सावधान! कोरोना से मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर, अब तक इतने लोग गवां चुके हैं जान

शुक्रवार को देश में कोविड -19 महामारी से आधिकारिक मौत का आंकड़ा 4.75 लाख को पार कर गया, वहीं अमेरिका 8.2 लाख और ब्राजील 6.2 लाख मौतों के आंकड़े को पार कर गया है।

<p>कोरोना से मौत के...- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना से मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर

Highlights

  • शुक्रवार को देश में कोविड -19 महामारी से आधिकारिक मौत का आंकड़ा 4.75 लाख को पार कर गया
  • अमेरिका 8.2 लाख और ब्राजील 6.2 लाख मौतों के आंकड़े को पार कर गया है
  • पूरे विश्व के आंकड़ें देखे जाएं तो यह संख्या 50.7 लाख को पार कर चुकी है

नई दिल्लीः एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर कोविड-19 के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिन प्रतिदिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को देश में कोविड -19 महामारी से आधिकारिक मौत का आंकड़ा 4.75 लाख को पार कर गया, वहीं अमेरिका 8.2 लाख और ब्राजील 6.2 लाख मौतों के आंकड़े को पार कर गया है। यदि पूरे विश्व के आंकड़ें देखे जाएं तो यह संख्या 50.7 लाख को पार कर चुकी है। 

1,00,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार करने वाले अन्य देश-

- मैक्सिको 290,110
 -रूस 245,794 
-पेरू 200,502
- इंडोनेशिया 143,592
- यूके 142,772
- इटली 132,551
- कोलंबिया 127,640
- ईरान 127,686
- फ्रांस 119,003 
-अर्जेंटीना 116,184 

आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या देखी जाए तो दूसरे देशों की तुलना में  भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि ब्राजील दूसरे और अमेरिका पहले स्थान पर है। दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश अमेरिका, ब्राजील, भारत में हालात काफी खराब है।

दुनिया के 56 देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया साउथ अफ्रीका में ओमिक्रॉन की शुरुआत हुई और ये 24 नवंबर तक 2 देशों में फैला था वहीं अब ये कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश के 56 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। अब तक लगभग तीन हजार कुल मामले सामने आ चुके हैं ।

दुनिया में कोरोना मामले 25 करोड़ से ज्यादा, 51 लाख मौतें-

दुनियाभर में कुल मामले अब 25 करोड़ के पार पहुंच गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 51 लाख के पार पहुंच गई है। खासतौर से अमेरिका, भारत, ब्राजील, इंडोनेशिया में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है। यूरोप और एशिया के कई देशों में इसकी दूसरी और तीसरी लहर देखने को मिली है। दुनियाभर में आज शाम तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो ये संख्या 258,176,383 पर पहुंच गई है और 5,178,508 मौतें अब तक हो चुकी हैं। दुनिया में इस समय कोरोना के 19,327,338 एक्टिव मरीज हैं। वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 234,078,220 है।

भारत में ताजा स्थिति ओमिक्रॉन की स्थिति-
भारत में ओमिक्रॉन के कुल 33 केस हो गए हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 2 और कर्नाटक में दो केस मिले हैं। राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे में भी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उधर कर्नाटक से एक ओमिक्रॉन मरीज दुबई भाग गया है।

Latest India News