A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इंडिगो के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम में होगी कटौती, अन्य एयरलाइन्स को दिया जाएगा ‘स्लॉट’, सरकार की बड़ी घोषणा

इंडिगो के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम में होगी कटौती, अन्य एयरलाइन्स को दिया जाएगा ‘स्लॉट’, सरकार की बड़ी घोषणा

इंडिगो एयरलाइन की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के बाद सरकार की ओर से कोई बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने कहा कि इंडिगो अभी 2200 उड़ानें संचालित कर रही है।

इंडिगो की उड़ाने हो रहीं रद्द- India TV Hindi Image Source : PTI इंडिगो की उड़ाने हो रहीं रद्द

हाल ही में बड़े पैमाने पर इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइटें रद्द हुईं। इसके बाद केंद्र सरकार ने इंडिगो एयरलाइंस के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम में कटौती करने का फैसला किया है। सिविल एविएशन मंत्री के राम मोहन नायडू ने सोमवार को इसकी घोषणा की है।

अन्य एयरलाइन को दिए जाएंगे ये स्लॉट

नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि सरकार इंडिगो के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम में कटौती करेगी। विमानन कंपनी के हालिया बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधानों के बाद उन्हें अन्य संचालकों (एयरलाइन्स) को आवंटित करेगी। 

यात्रियों के 745 करोड़ रुपये लौटाए गए

नायडू ने दूरदर्शन समाचार चैनल से कहा, 'हम इंडिगो के मार्ग को कम करेंगे। वे अभी 2,200 उड़ानें संचालित कर रहे हैं। हम उन्हें निश्चित रूप से कम करेंगे।’ मंत्री ने यह भी कहा कि 1 से 8 दिसंबर (शाम 5 बजे तक) तक रद्द किए गए 7,30,655 पीएनआर के लिए 745 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। 

6 हजार बैग किए गए वापस 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 9,000 यात्रियों के बैगों में से 6,000 वापस किए जा चुके हैं। शेष बैग आज रात या मंगलवार सुबह तक दे दिए जाएंगे। इंडिगो की बड़ी संख्या में एक साथ उड़ाने रद्द होने के बाद यात्रियों का लगेज यानी बैग एयरपोर्ट में ही जमा थे। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News