A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ट्रक के अंदर गोमांस और मवेशियों के कटे हुए पैर, चेकिंग के दौरान वाहन जब्त, आरोपी चालक को किया गया गिरफ्तार

ट्रक के अंदर गोमांस और मवेशियों के कटे हुए पैर, चेकिंग के दौरान वाहन जब्त, आरोपी चालक को किया गया गिरफ्तार

आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम उससे पता लगाने की कोशिश कर रही है। गोमांस की तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं? इसके पीछे कौन सा बड़ा गैंग काम कर रहा है?

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक के मंड्या जिले में गोमांस की तस्करी का मामला सामने आया है। जहां एक मालवाहक वाहन में गोमांस और पशुओं के अन्य अंगों की अवैध रूप से ढुलाई की जा रही थी। गोमांस की ढुलाई के आरोप में चालक को गिरफ्तार किया गया है। 

चेकिंग के दौरान रोका गया वाहन

पुलिस ने इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए कहा, रविवार देर रात श्रीरंगपट्टण तालुका के पश्चिमवाहिनी के पास एक अभियान के दौरान इस वाहन को रोका और जब्त किया गया। वाहन हुनसूर से रामनगर की ओर जा रहा था। इसे पहले एक स्थानीय हिंदू संगठन के सदस्यों ने रोका था और उन्होंने ही बाद में पुलिस को सूचना दी। 

 

श्रीरंगपट्टण टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को मालवाहक वाहन के अंदर गोमांस और मवेशियों के पैर मिले। चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया और जब्त किए गए मांस के नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। 

श्रीरंगपट्टण टाउन पुलिस थाने में कर्नाटक गोहत्या निवारण और पशु संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस खेप के स्रोत और भेजे जाने वाले स्थान का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News