A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Karnataka News: "सरकार काम नहीं कर रही, अगले 7-8 महीने किसी तरह खींचना है," कर्नाटक के कानून मंत्री की कॉल रिकॉर्डिंग लीक

Karnataka News: "सरकार काम नहीं कर रही, अगले 7-8 महीने किसी तरह खींचना है," कर्नाटक के कानून मंत्री की कॉल रिकॉर्डिंग लीक

Karnataka News: कर्नाटक के कानून और संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी की कथित तौर पर एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। इसमें कर्नाटक सरकार में मंत्री मधुस्वामी कथित तौर पर ये कह रहे हैं, "सरकार काम नहीं कर रही, हम किसी तरह संभाल रहे हैं।"

Law Minister J C Madhuswamy's call recording leaked- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Law Minister J C Madhuswamy's call recording leaked

Highlights

  • "सरकार नहीं चला रहे, हम बस किसी तरह संभाल रहे"
  • "मैंने सोमशेखर को बताया, कार्रवाई नहीं कर रहे, क्या करें?"
  • उद्यानिकी मंत्री ने कहा- मधुस्वामी को इस्तीफा दे देना चाहिए

Karnataka News: कर्नाटक के कानून और संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी की कथित तौर पर एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। इसमें कर्नाटक सरकार में मंत्री मधुस्वामी कथित तौर पर ये कह रहे हैं, "सरकार काम नहीं कर रही, हम किसी तरह संभाल रहे हैं।" जे सी मधुस्वामी के इस कथित बयान पर उनके कुछ कैबिनेट सहयोगियों ने भी आलोचना की है। मधुस्वामी और चन्नापटना के सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर के बीच फोन पर हुई एक बातचीत शनिवार को सामने आई। 

"सरकार नहीं चला रहे, हम बस किसी तरह संभाल रहे" 
कर्नाटक के कानून मंत्री मधुस्वामी को किसानों के संबंध में वीएसएसएन बैंक के खिलाफ भास्कर की शिकायतों के जवाब में फोन पर उनसे कहते सुना जा सकता है, ‘‘हम यहां सरकार नहीं चला रहे, हम बस किसी तरह संभाल रहे हैं और अगले 7-8 महीने तक किसी तरह खींचना है।’’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्यानिकी मंत्री मुनिरत्ना ने आज कोलार में कहा कि मधुस्वामी को इस तरह का बयान देने से पहले तत्काल मंत्रालय से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वह सरकार का हिस्सा हैं और मंत्रिमंडल में हर विषय पर भाग ले रहे हैं, इसलिए उनकी भी इसमें हिस्सेदारी है। जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह के बयान देना सही नहीं है, यह उनकी वरिष्ठता के लिए शोभा नहीं देता।’’ 

"वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, क्या करें?"
सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर ने भी मधुस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह उनके विचार हैं तो यह गलत है। उन्होंने कहा, ‘‘मधुस्वामी को अगर लगता है कि केवल वही बुद्धिमान व्यक्ति हैं तो उन्हें सबसे पहले अपने दिमाग से यह बात निकालनी होगी।’’ मधुस्वामी को सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर फोन पर अपनी ही सरकार के मंत्री सोमशेखर की कथित निष्क्रियता को लेकर असमर्थता जताते हुए सुना जा सकता है। मधुस्वामी को फोन पर कहते सुना गया, ‘‘मैं इन विषयों को जानता हूं। मैंने इस बात से एस टी सोमशेखर (सहकारिता मंत्री) को अवगत करा दिया है। वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। क्या करें?’’ 

कांग्रेस ने ऑडियो लीक को लेकर साधा निशाना
इस बीच उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने कहा कि मधुस्वामी ने ये बयान नहीं दिये होंगे और किसी ने संशय पैदा करने के लिए ऐसा किया होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह सच नहीं हो सकता, आपको मधुस्वामी से बात कर स्थिति साफ करनी होगी। मधुस्वामी ऐसी बात कहें, असंभव है। हमारे विरोधियों में से कुछ षड्यंत्रकारियों की भ्रम पैदा करने की यह करतूत हो सकती है।’’ विपक्षी कांग्रेस ने ऑडियो लीक होने के बाद बसवराज बोम्मई नीत सरकार पर निशाना साधा है और इसे ‘नाकारा’ कहा है। 

Latest India News