A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाक की नापाक चाल जारी, जम्मू कश्मीर के सांबा में फिर दिखा ड्रोन, पाकिस्तान की तरफ से आया

पाक की नापाक चाल जारी, जम्मू कश्मीर के सांबा में फिर दिखा ड्रोन, पाकिस्तान की तरफ से आया

जम्मू कश्मीर के सांबा में आज फिर से ड्रोन दिखाई दिया जो पाकिस्तान की तरफ से आ रहा था। गणतंत्र दिवस में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में ड्रोन गतिविधि का सामने आना सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है।

पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन- India TV Hindi Image Source : प्रतीकात्मक तस्वीर पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन

जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास सांबा जिले के रामगढ सेक्टर में ड्रोन गतिविधि देखी गई है। यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आता हुआ देखा गया है..सीमा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार दिखाई दे  रहीं ड्रोन गतिविधियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पाकिस्‍तान की ओर से लगातार रात के समय ये ड्रोन आते दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कई दिनों से ड्रोन घुसपैठ के बाद सेना ने इन ड्रोनों को मार गिराने के लिए इन पर गोलीबारी की है। ये गतिविधियां पाकिस्‍तान की ओर से किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं।

ड्रोन दिखने से सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता

सांबा जिला में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखे जाने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ इंटरनेशनल बॉर्डर के पास देवक नदी के आसपास इलाके में ड्रोन की मौजूदगी महसूस की गई। बीते कुछ दिनों में यह तीसरी बार है जब इस तरह की गतिविधि सामने आई है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में सतर्कता और कड़ी कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गईं। ड्रोन की गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

गणतंत्र दिवस में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में ड्रोन गतिविधि का सामने आना सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं ताकि किसी भी नापाक मंसूबे को समय रहते नाकाम किया जा सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना सुरक्षा बलों को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

अबतक कहां कहां दिखा ड्रोन

  • इससे पहले राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर की रखवाली कर रहे सेना के जवानों ने गनिया-कलसियां ​​गांव के ऊपर ड्रोन की गतिविधि देखी थी।
     
  • राजौरी जिले के तेरियाथ के खब्बर गांव में ड्रोन देखा गया था।
     
  • सांबा के रामगढ़ सेक्टर के चक बाबराल गांव में एक ड्रोन जैसी वस्तु मंडराती हुई देखी गई थी।
     
  • पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा (एलओ) पर स्थित मनकोट सेक्टर में तैन से टोपा में भी एक ड्रोन देखा गया था।
     
  • आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद गिराने की कोशिशें की जा रही हैं जो उसकी तरफ से हताशा भरे प्रयास हैं।

    (जम्मू से राही कपूर की रिपोर्ट)

Latest India News