A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PFI : मस्जिदों पर चल रहे केस का विरोध करेगा पीएफआई, ज्ञानवापी- मथुरा मामले की याचिका को बताया गलत

PFI : मस्जिदों पर चल रहे केस का विरोध करेगा पीएफआई, ज्ञानवापी- मथुरा मामले की याचिका को बताया गलत

PFI : पीएफआई का मानना है कि ज्ञानवापी और मथुरा मस्जिद के खिलाफ कोर्ट में दायर की गई याचिका गलत है।

PFI Flag- India TV Hindi Image Source : FILE PFI Flag

Highlights

  • ज्ञानवापी और मथुरा मस्जिद के खिलाफ कोर्ट में दायर की गई याचिका गलत-पीएफआई
  • ज्ञानवापी में वजूखाने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना निराशाजनक-पीएफआई
  • बीजेपी शासित राज्यों में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है

PFI : ज्ञानवापी-मथुरा (Gyanvapi-Mathura) में मस्जिदों के खिलाफ चल रहे केस के विवाद में अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) खुलकर सामने आ गया है।  PFI ने तय किया है कि वह मस्जिदों के खिलाफ चल रहे अभियान का विरोध करेगा। केरल के पुत्थनथानी में 23-24 मई को हुई PFI कार्यकारिणी बैठक में यह फैसला लिया गया। पीएफआई का मानना है कि ज्ञानवापी और मथुरा मस्जिद के खिलाफ कोर्ट में दायर की गई याचिका गलत है।  

वजूखाने के इस्तेमाल पर रोक का  विरोध

पीएफआई ने ज्ञानवापी में वजूखाने के इस्तेमाल पर रोक का भी विरोध किया है। पीएफआई का कहना है कोर्ट का वजूखाने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना निराशाजनक है। साथ ही कोर्ट से यह अपील भी की गई है कि 1991 के पूजा स्थल अधिनियम के तहत कोर्ट कोई भी याचिका स्वीकार ना करें।  

मुसलमान निशाना बनाए जा रहे हैं-पीएफआई

पीएफआई ने आरोप लगाया है कि बीजेपी शासित राज्यों में मुसलमान निशाना बनाए जा रहे हैं। यूपी, मध्य प्रदेश और असम में अत्याचार हो रहा है। गौरतलब है कि पीएफआई पर दिल्ली में हिंसा में लोगों को भड़काने और फंडिंग करने के आरोप लगे थे तो वही पीएफआई पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भी लोगों को भड़काने के आरोप हैं।  

पीएफआई की ओर से जारी बयान

Image Source : INDIA TVPFI Statement

बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई की हर एक्टिविटी में मीटिंग और रैली पर खुफिया एजेंसियों की निगाह रहती है।

Latest India News