A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM Modi UAE Visit: जर्मनी में G-7 शिखर सम्मलेन की बैठक खत्म, पीएम मोदी UAE के लिए रवाना

PM Modi UAE Visit: जर्मनी में G-7 शिखर सम्मलेन की बैठक खत्म, पीएम मोदी UAE के लिए रवाना

PM Modi UAE Visit: नाहयान का लंबी बीमारी के बाद 13 मई को निधन हो गया था। वह 73 वर्ष के थे। नाहयान 2004 से सत्ता पर काबिज थे। मोदी ने नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक ऐसा महान और दूरदर्शी राजनेता करार दिया था

PM Modi- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@MEAINDIA PM Modi

Highlights

  • पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रहे हैं पीएम
  • नाहयान का लंबी बीमारी के बाद 13 मई को निधन हो गया था
  • अबू धाबी से पीएम मोदी भारत वापस आ जाएंगे

PM Modi UAE Visit: जर्मनी में आयोजित G-7 शिखर सम्मलेन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ने इस जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात भी की। विदेश मंत्रालय के एक ट्वीट में बताया गया कि, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए की गई जर्मनी की यात्रा समाप्त की। इस दौरान उन्होंने वैश्विक चुनौतियों के स्थायी समाधानों पर दो दिन तक उपयोगी वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी अब अबू धाबी रवाना होंगे, जहां वह कुछ देर रुकेंगे। इसके बाद वह भारत के लिए वापस आ जाएंगे।’’ 

प्रधानमंत्री मोदी यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने वहां जा रहे हैं। आपको बता दें कि नाहयान का लंबी बीमारी के बाद 13 मई को निधन हो गया था। वह 73 वर्ष के थे। नाहयान साल 2004 से UAE की सत्ता में थे। मोदी ने नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक ऐसा महान और दूरदर्शी राजनेता करार दिया था, जिनके नेतृत्व में भारत और यूएई के संबंध समृद्ध हुए। 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एक उपयोगी यात्रा के बाद जर्मनी से रवाना हो रहा हूं। इस यात्रा के दौरान मैंने जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया, दुनिया के कई नेताओं के साथ वार्ता की और म्यूनिख में एक यादगार सामुदायिक कार्यक्रम में शिरकत की। हमने वैश्विक कल्याण और समृद्धि को आगे बढ़ाने पर केंद्रित कई मुद्दों पर चर्चा की।’’ प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘मैं इस यात्रा में जर्मनी के लोगों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और जर्मन सरकार को उनके आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-जर्मनी की दोस्ती नई ऊंचाइयों को छुएगी।"

Latest India News