A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब: मोहाली में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पंजाब: मोहाली में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पंजाब के मोहाली जिले में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिर गई है। इस हादसे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Mohali- India TV Hindi Image Source : ANI निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी

मोहाली: पंजाब के मोहाली जिले में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से कई लोग उसमें फंस गए हैं। शनिवार को घटी ये घटना खरड़ के सेक्टर 126 की है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और प्रशासन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। ये घटना उस वक्त हुई, जब बिल्डिंग की छत डालने का काम चल रहा था। इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। 

 

 

Latest India News